Whatsapp Deleted Message: आप बिना थर्ड पार्टी ऐप के उपयोग के भी देख सकते है डिलीट मैसेज, जाने पूरी प्रक्रिया।

Whatsapp Deleted Message: अगर आपके व्हाट्सएप पर किसी का मैसेज आया, मैसेज देख पाते तब तक वह मैसेज उधर से डिलीट हो गया। कई बार तो पूछ लेते हैं कि क्या भेजा था। पर ग्रुप्स या फिर कुछ लोगों से पूछ पाना संभव नहीं हो पाता। इस वजह से हमें उलझने होने लगती है कि मालूम नहीं मैसेज में क्या होगा। किसी को दूर करने के लिए लोग कई किस्म के जुगाड़ भी रहते हैं और जुगाड़ भिड़ाने में कई दफा अपनी प्राइवेसी के साथ समझौता कर बैठते हैं।

सामान्य तौर पर थर्ड पार्टी ऐप का होता है उपयोग।

व्हाट्सएप पर डिलीट (Whatsapp Deleted Message) हो चुके मैसेज देखने के लिए सबसे आसान विकल्प लोगों को लगता है थर्ड पार्टी ऐप की सहायता लेने का। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप डिलीटेड मैसेज टाइप का कोई कीवर्ड डालते हैं फिर खुलता है एप्स का बड़ा लिस्ट। इनमें से अच्छी रेटिंग या अधिक डाउनलोड्स वाले कोई ऐप को आप सेलेक्ट कर अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेते हैं।

ये भी पढ़ें: अब बिना पैसे के ऐसे चला सकेंगे इंटरनेट, Jio ने अपने यूजर्स को दिया बड़ा फायदा।

थर्ड पार्टी ऐप के उपयोग से बचें

इन ऐप का दावा है कि आपके (Whatsapp Deleted Message) डिलीटेड मैसेज को आपको दिखा देंगे, डिलीटेड वीडियोस और फोटोस भी आपको दिखा देंगे। इसके साथ यह एप्स सुरक्षा के लिहाज से सेफ होने का दावा भी करते हैं। इनमें से अधिकतर ऐप आपके मोबाइल पर आने वाले नोटिफिकेशंस का एक्सेस लेते हैं। इनका दावा है कि आपके मोबाइल में आने वाले नोटिफिकेशंस को रीड करके, वहां से मैसेज अपने सेव कर लेते हैं। ताकि बाद में जब आवश्यकता लगे तब आप अपना मैसेज देख सकते हैं, ऐसे में एप्स में आपके अन्य नोटिफिकेशंस भी सेव होने की संभावना है इसके बाद उसका गलत उपयोग हो सकता है।

बिना किसी ऐप को इंस्टॉल किए देखें डिलीटेड मैसेज।

व्हाट्सएप पर किसी व्यक्ति द्वारा मैसेज भेजने के बाद डिलीट (Whatsapp Deleted Message) किए गए मैसेज को आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल किए आसानी से देख सकते है। इसके लिए दो विकल्प है:

1. बैकअप से देखें डिलीटेड मैसेज।

व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को (Whatsapp Deleted Message) देखने के दो विकल्प हैं। पहला विकल्प जिसमें पुराना चैट बैकअप निकालने का, लेकिन वॉट्सऐप चैट बैकअप के लिए पांच विकल्प देता है। नेवर, मैं जब बैकअप करूं तब, डेली, वीकली और मंथली ऑप्शन रहते है । बैकअप वाले विकल्प का उपयोग तभी किया जा सकता है यूज़र द्वारा बैकअप ऑप्शन ऑन कर उसका उपयोग किया जा रहा हो, कई बार फोन द्वारा बैकअप लेने से पहले सेंडर द्वारा मैसेज डिलीट कर दिया जाता है ऐसी स्थिति में डिलीट हुए मैसेज की रिकवरी नहीं हो पाती, सामान्य तौर पर बैकअप से डिलीटेड मैसेज निकालने और देखने की प्रक्रिया काफी जटिल हो जाती है।

2. नोटिफिकेशन हिस्ट्री से देख सकते हैं डिलीट मैसेज।

जो हम आपको दूसरा उपाय बताने जा रहे हैं यह व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को देखने का सबसे आसान उपाय है। उसमें एंड्राइड फोन में एक ऐसा फीचर उपलब्ध है जिसके उपयोग से आप बिना किसी ऐप को इंस्टॉल किए व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज (Whatsapp Deleted Message) को देख सकते है। ये फीचर्स एंड्रॉइड 11 या फिर उससे ऊपर के अपडेट्स में है। इसे एक्टिवेट करने की प्रकिया ये है:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए।
  • सेटिंग ओपन होने के बाद नोटिफिकेशन एवं स्टेटस बार सेटिंग में जाए।
  • फिर मोर सेटिंग्स पर क्लिक करें।
  • इसके नोटिफिकेशंस हिस्ट्री पर जाकर बटन चालू करें।

एक बार ये बटन चालू होने के बाद आप दोबारा ऊपर वाली प्रक्रिया से जाकर चेक करेंगे तो आपके मोबाइल पर पिछले 24 घंटे में आए तमाम नोटिफिकेशंस दिखेंगे। इसमें (Whatsapp Deleted Message) डिलीट हो चुके मैसेज भी आप देख सकेंगे।

Join Us

2 thoughts on “Whatsapp Deleted Message: आप बिना थर्ड पार्टी ऐप के उपयोग के भी देख सकते है डिलीट मैसेज, जाने पूरी प्रक्रिया।”

Leave a Comment