Whatsapp Chat Lock: अब कोई दूसरा व्यक्ति नहीं पढ़ सकेगा किसी का Chat History, ये है WhatsApp के फीचर्स।

Whatsapp Chat Lock: व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए अनुभव को अच्छा करने और प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए लगातार नए फीचर्स रोल आउट कर रहा है। अब मेटा के मालिकाना हक वाले WhatsApp ने यूजर्स के लिए Whatsapp Chat Lock फीचर्स जारी किया है। इस फीचर्स के साथ लोग किसी भी चैट को पासवर्ड या फिर बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ लॉक रख सकते हैं। इसके साथ ही इन चैट को एक ही फोल्डर में स्टोर किया जाएगा। नोटिफिकेशन में इन मैसेज के नाम एवं मैसेज नहीं ही दिखेंगे और केवल ऑथेंटिकेशन के बाद मैसेज एक्सेस हो सकेगा।

Whatsapp Chat Lock से सुरक्षित होगा चैट।

बताते चलें कि इससे पहले फिलहाल और ऐंड्रॉयड iOS डिवाइस पर यूजर्स व्हाट्सऐप ऐप को पिन कोड या बायोमीट्रिक का यूज करके लॉक का विकल्प मौजूद था। अब नए खूबियों के साथ यूजर्स प्राइवेट मैसेज वाले चैट को लोक कर सकेंगे। अगर कोई यूजर को आपके फोन का एक्सेस मिलता है तो लॉक चैट सिक्यॉर और सुरक्षित रहेगी।

ये भी पढ़ें: अब मार्केट में आया EV Scooter जो फुल चार्ज पर दौड़ेगा पूरे 140km, जानें कीमत और फीचर्स।

Whatsapp Chat Lock से बढ़ेगी प्राइवेसी।

व्हाट्सऐप ने पूर्व से ही कई सुरक्षित और प्राइवेसी-सेंट्रिक फीचर्स जारी किए हैं। इनमें इनक्रिप्टेड चैट, end-to-end इनक्रिप्शन, बैकअप, स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग, डिसअपीयरिंग मैसेज जैसे फीचर्स एवलेबल हैं। अब मौजूदा अपडेट के साथ ही मेटा के यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप के सिक्यॉरिटी और प्राइवेसी खूबियों को और मजबूत कर रही है।

Whatsapp Chat Lock को ऐसे करें इनेबल?

  • iOS डिवाइस और Android को व्हाट्सऐप अपडेट करें या लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करें।
  • जिस चैट को लॉक करना चाहते हैं उस को क्लिक करें।
  • फिर Chat lock एक नया विकल्प दिखेगा disappearing message menu के नीचे है
  • इसके Chat Lock को चालू करें और अपने मोबाइल के पासवर्ड या बायोमीट्रिक का यूज कर ऑथेंटिकेट करें।

Whatsapp Chat Lock फीचर्स के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Join Us

4 thoughts on “Whatsapp Chat Lock: अब कोई दूसरा व्यक्ति नहीं पढ़ सकेगा किसी का Chat History, ये है WhatsApp के फीचर्स।”

Leave a Comment