Whatsapp Channel Features: व्हाट्सएप्प यूजर्स के लिए अच्छी ख़बर, व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए ला रहा यह New फीचर्स।

Whatsapp Channel Features: वॉट्सऐप अक्सर अपने नए-नए फीचर्स को लेकर लाइमलाइट में रहता है। अब व्हाट्सएप ने एक और फीचर्स की घोषणा की है। इस फीचर्स के सहयोग से यूज़र्स एक समय अधिक लोगों से कनेक्ट कर पाएंगे। यह फीचर्स फरवरी महीने से बीटा टेस्टिंग में ही था, जो लॉन्चिंग के लिए अब तैयार है।

Whatsapp Channel Features हुआ लॉन्च।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिलहाल व्हाट्सएप चैनल फीचर को सिंगापुर और कोलंबिया में लॉन्च कर दिया है। अब इसे जल्द ही अन्य देशों में यूज़र्स के लिए एवलेबल होगा। हालांकि, अब तक कोई भी वॉट्सऐप चैनल नहीं बन सकता है‌। यह सिर्फ वॉट्सऐप के द्वारा सलेक्ट किए गए लोगों तक ही लिमिट है।

ये भी पढ़ें: क्रेडिट स्‍कोर को यदि चाहते है बढ़ाए रखना तो भूल से भी न करें ये गलतियां,इन 5 गलतियों से होगा नुकसान।

Whatsapp Channel Features.

Whatsapp Channel Features: कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन।

वॉट्सऐप चैनल का एडमिन फॉलोअर्स और टेक्स्ट, स्टिकर, फोटो, पोल और वीडियो भेजकर जुड़ सकता है। प्राइवेसी को कायम रखने के लिए फॉलोअर्स और एडमिन के मोबाइल नंबर और प्रोफाइल फोटो एक दूसरे से छिपे होंगे।

Whatsapp Channel Features: हिस्ट्री स्टोरेज।

वॉट्सऐप ने कहा कि वह एक महीने तक अपने सर्वर पर चैनल का हिस्ट्री स्टोर करेगा। एडमिन चैनल में साझा किए स्क्रीनशॉट व मेसेज को ब्लॉक और फॉरवर्ड कर सकते हैं। जबकि एडमिन यह सलेक्ट कर सकते हैं कि उनके चैनल को फॉलो कर सकता है।

Whatsapp Channel Features: एन्क्रिप्शन

यहां ग़ौर करने वाली बात यह है कि चैनल डिफ़ॉल्ट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होंगे। ऐसा इसलिए कि चैनल का आखिर टारगेट अधिक दर्शकों तक पहुंचना है। वहीं, वॉट्सऐप चैनलों में एन्क्रिप्शन लाने पर सोचा जा रहा है। चैनल को जॉइन करने के लिए इनवाइट लिंक के मदद से कनेक्ट हो सकते हैं। जबकि, चैनल में सिर्फ एडमिन ही संदेश भेज सकते हैं। व्हाट्सएप के नए फीचर व्हाट्सएप चैनल के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Join Us

Leave a Comment