UPSC टॉपर शुभम कुमार ने CM नीतीश कुमार से की मुलाकात, मौजूद रहे कई वरिष्ठ अफसर

UPSC के घोषित नतीजे में देशभर में प्रथम स्थान लाने वाले बिहार के लाल शुभम कुमार को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है। आज बिहार विधान परिषद में शुभम कुमार को। सम्मानित किया गया। उसके बाद मुख्यमंत्री ने भी शुभम से मुलाकात की। 1अन्ने मार्ग स्थित संकल्प भवन में आज यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनकी इस सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान आईएएस अफसर रंजीत कुमार भी मौजूद रहें।

आज बिहार विधान परिषद के सभागार में शुभम कुमार को सम्मानित किया गया। आयोजित समारोह में बिहार विधान पार्षद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शुभम कुमार को अपने हाथों से सम्मानित किया।‌ कई नामचीन चेहरे और विधायकों की मौजूदगी रही। इस दौरान चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट ने शुभम कुमार को विशेष अतिथि के रूप पर में आमंत्रित किया था, यहां मौजूद छात्रों को शुभम ने सफलता के गुर सिखाए। ऑल इंडिया टॉप करने वाले आईएस शुभम कुमार बिहार में ही रहकर विकास में योगदान देना चाहते हैं, अगर बिहार का कैडर नहीं मिलता है। तो वह मध्यप्रदेश में काम करना चाहते हैं।

शुभम की कामयाबी के चर्चे चारों तरफ है। बिहार के कटिहार जिले से आने वाले शुभम ने पहले प्रयास में साल 2019 में 290वीं रैंक हासिल की थी। साधारण परिवार से आने वाले शुभम आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई कर चुके हैं। यूपीएससी 2020 के घोषित नतीजे में शुभम कुमार ने देशभर में पहला स्थान लाकर बिहार की प्रतिभा का डंका देशभर में बजा दिया है।

Join Us

Leave a Comment