Tulip Turbine: आपका खाली छत बन जाएगा पावर हाउस, जिंदगी भर नही आएगा 1 रुपया भी बिजली बिल, जानें विस्तार से।

Tulip turbine: लगातार बढ़ती महंगाई ने लोगों कमर तोड़ दी है। जहां रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि हो रही है. वहीं गैस और बिजली कीमत हर माह बढ़ते हैं. ऐसे में यदि आपको कहें कि, पूरी जिंदगी मुफ्त में बिजली सिर्फ एक बार के निवेश में मिल सकती है, तो आप हैरान रह जाएंगे। मगर ये एक दम वास्तविकता है। यहां हम Tulip turbine के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे है जो एक बार घर की छत पर लग जाए, तो पुरी जिंदगी मुफ्त में बिजली मिलेगी।

देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने टि्वटर अकाउंट से ट्यूलिप टरबाइन का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘अक्सर सोचते हैं कि पारंपरिक टर्बाइन के लिए इतनी सारी जमीन चाहिए होगी और ऊंचाई पर उन्हें लगाना, आखिर कितना सस्टेनबल है? ऊर्जा पैदा करने के कई नए तरीकों का स्वागत करना चाहिए।’

ये भी पढ़ें: अपने मोबाइल में उपलब्ध गूगल मैप से ऐसे कमाएं पैसे, प्रति महीने कर सकते है अच्छी कमाई।

Tulip Turbine ऐसे काम करती है।

ये टरबाइन स्थापित करने में बहुत आसान है। इसके छोटे आकार के कारण इसे जमीन पर नहीं लगा कर मकान की छत या फिर दीवारों पर लगा सकते है। बिजली जनरेट करने के लिए इसमें दो तरह के पंख होते हैं जो नॉर्मल हवा चलने पर टरबाइन को नचाते हैं। Tulip turbine काफी कम पैसे और खर्च पर ग्रीन एनर्जी जनरेट करती है और इसमें भविष्य में खर्च नहीं होता है।

Tulip Turbine में जानें कहा होती है बिजली स्टोर।

Tulip turbine का कनेक्शन बैटरी में रहता है। जब टरबाइन चलती है, तब बिजली जनरेट होती है। यह विद्युत बनकर बैटरी में स्टोर होती है और आवश्यकता के समय इसका इस्तेमाल हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि ये विंड टरबाइन कई तरह के रंग में आती है, जिनको आप रंग थीम के मुताबिक सलेक्ट कर सकते हैं।

Join Us

2 thoughts on “Tulip Turbine: आपका खाली छत बन जाएगा पावर हाउस, जिंदगी भर नही आएगा 1 रुपया भी बिजली बिल, जानें विस्तार से।”

Leave a Comment