Tokyo Olympics: भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम ने हराया, सारी उम्मीदों पर फिरा पानी

भारतीय पुरुष हॉकी टीम बेल्जियम से मुकाबला हार गई है, टीम इंडिया ने यह मुकाबला 5-2 से गंवा दिया है। जिसके बाद टीम इंडिया के साथ ही भारतीय फैंस को करारा झटका लगा है।

टीम इंडिया अगर ये मुकाबला जीत जाती तो है वह सिल्वर मेडल पक्का कर लेती। टीम इंडिया ने आखिरी बार 1980 के ओलंपिक में मेडल जीता था। शुरुआती बढ़त होने के बाद बेल्जियम के खिलाड़ियों ने हाफ टाइम तक स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया था। जिसके बाद बेल्जियम की टीम पूरी तरह से हावी रही और टीम इंडिया को यह मुकाबला अंतत: 5-2 से गंवाना पड़ा।

हालांकि पीएम मोदी ने टीम इंडिया को सांत्वना देते हुए अपने ट्वीट में कहा “हार-जीत तो जीवन का हिस्सा है। #Tokyo2020 पर हमारी पुरुष हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यही मायने रखता है। टीम को अगले मैच और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। भारत है”

Join Us

Leave a Comment