TATA Electric Cycle: मार्केट में लॉन्च हुई टाटा की नई EV Cycle, केवल 1 रुपये में अब 10 Km की सैर, जानें सभी फीचर्स।

TATA Electric Cycle: TATA इंटरनेशनल लिमिटेड की स्ट्राइडर कंपनी ने जीटा रेंज की नई इलेक्ट्रिक साइकिल मार्केट में लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी कर ली है। इसका नाम जीटा प्लस रखा गया है। ये विशेष रूप से उन राइडर्स के लिए बनाया गया है जो पर्यावरण को स्वच्छ रखना चाहते हैं । इसके लॉन्च इवेंट पर स्ट्राइडर के बिजनेस हेड राहुल गुप्ता ने बताया कि स्ट्राइडर जीटा प्लस को 26,995 रुपए की प्राइस के साथ पेश किया गया है। हालांकि, ये प्राइस लिमिटेड समय के लिए ही रखी गई है। बाद में इसके रेट में 6000 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।

यह TATA Electric Cycle हाई एफिशिएंसी बैटरी पैक से लैस।

बात स्ट्राइडर जीटा प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल (TATA Electric Cycle) के खूबियों की करें तो इसमें हाई एफिशिएंसी का 36-Volt/6 Ah का बैटरी मिलता दिया है। कंपनी का कहना है कि ये 216 Wh की टोटल एनर्जी क्षमता के साथ आती है। ब्रांड का कहना है कि यह तमाम तरह के एरिया में शानदार प्रदर्शन करती है। हर तरह की रोड पर ये जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है। स्ट्राइडर जीटा प्लस में एवलेबल मॉडल जीटा ई-बाइक का ही अपग्रेड मॉडल है। जो शानदार फीचर्स और रेंज के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: आ गई Tata Nano से भी छोटी EV Car, इसके फीचर्स और रेंज जान आप हो जाएंगे इसके दिवानें।

TATA Electric Cycle सिंगल चार्ज पर 30 किमी की यात्रा।

जटा प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल से अधिक दूरी के सफर को आसानी से किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार, इसकी टॉप स्पीड प्रति घंटा 25 किमी है। पैडल के सहयोग से यह जीरो उत्सर्जन चक्र 30 किलोमीटर तक की सफर तय करने की बात कही गई है। इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में सिर्फ 3 से 4 घंटे लगते हैं। स्टील हार्डटेल फ्रेम पर स्ट्राइडर जीटा प्लस का उत्पादन किया गया है। यह एक मॉडर्न एवं चिकने डिजाइन के साथ आता है।

TATA Electric Cycle से 1Km का खर्च केवल 10 पैसे।

बता दें कि इस ई-बाइक में पावरफुल ऑटो-कट ब्रेक दिए हैं। डिस्क ब्रेक दोनों सिरों पर ही मौजूद हैं। इसे 10 पैसे प्रति किमी का खर्च लगता है। यानी कि लोगों की जबरदस्त बचत होगी। स्ट्राइडर एलॉय धातु बाइक, SLRs, माउंटेन बाइक, बाइकिंग एक्सेसरीज और बच्चों सहित कई अन्य ऑफर जैसे सेगमेंट में रेगुलर‌ और इलेक्ट्रिक साइकिल की सीरीज बनाने में एक्सपर्ट है। ब्रांड के उत्पाद पूरे देश में 4,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स से बेचे जाते हैं। साइकिल से जुड़ी हुई व्यापक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Join Us

5 thoughts on “TATA Electric Cycle: मार्केट में लॉन्च हुई टाटा की नई EV Cycle, केवल 1 रुपये में अब 10 Km की सैर, जानें सभी फीचर्स।”

Leave a Comment