T-20 विश्व कप के शेड्यूल का हुआ एलान, इस तारीख को होगा भारत-पाकिस्तान का पहला मुकाबला

टी20 विश्व कप के मैचों का शेड्यूल जारी हो चुका है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है। दर्शकों को हमेशा से इस मुकाबले का इंतजार रहता है। आईसीसी पुरुष टी–20 विश्व कप सुपर 12 स्टेज में भारतीय टीम 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के विरुद्ध अपना पहला मुकाबला खेलेगी।

बता दें कि टी–20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में हो रही है। राउंड-1 के ग्रुप बी मुकाबले से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है, जहां पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच मेजबान ओमान पापुआ न्यू गुएना (पीएनजी) के बीच होगा। जबकि दूसरा मुकाबला बांग्लादेश का स्कॉटलैंड के साथ होगा।

भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के साथ होगा। जबकि दूसरा मैच भारत का 31 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड के साथ होगा। वहीं तीसरा मुकाबला 3 नवंबर को आबुधाबी में होगा, जहां सामने अफगानिस्तान की टीम होगी। शेष दो मुकाबले ग्रुप बी के विजेता से 5 नवंबर को दुबई में वही ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ 8 नवंबर को दुबई में भारत अपना पांचवां मुकाबला खेलेगी।

टूर्नामेंट का दूसरा दौर 10 अक्टूबर से आबुधाबी में शुरू होगा। जहां पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को चुनौती देती नजर आएगी।

क्रिकेट प्रेमियों के जानकारी के लिए बता दूं आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 से हुई थी। इसका पहला संस्करण दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था और पहला विश्व कब विजेता भारत ही बना था। जो फाइनल में पाकिस्तान को 4 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के पहले खिताब पर कब्जा जमाया था। उस वक्त भारतीय टीम की अगुवाई कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे।

Join Us

Leave a Comment