Royal Enfield in 1986: सबकी पसंदीदा बाइक बुलेट का है दशकों पुराना इतिहास, जानें पुराने जमाने में क्या थी कीमत।

Royal Enfield in 1986: रॉयल इनफील्ड के बुलेट को बाइक का शहंशाह कहा जाता है। रॉयल इनफील्ड बुलेट की मांग हमेशा ही रहती है। युवा वर्ग में इसका अधिक क्रेज देखने को मिलता है। लोगों के दिलों पर राज करने वाली यह बाइक आज की तारीख में डेढ़ से तीन लाख रुपए में बिक रही है। क्या आपको मालूम है कि आज से 30 से 35 वर्ष पहले रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield in 1986) की कीमत क्या रही होगी। यकीन मानिए उस वक्त रॉयल इनफील्ड की कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे।

Royal Enfield in 1986 की कीमत जान रह जाएंगे दंग।

सोशल मीडिया (Social media) पर इन दिनों साल 1986 में (Royal Enfield in 1986) खरीदी गई एक रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 सीसी का बिल वायरल हो रहा है। बिल में बाइक की कीमत देखने के बाद हर कोई भौचक्का रह गया है। वायरल बिल में बाइक की ऑन रोड कीमत मात्र 18,700 रुपए थी। यह बिल सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। रॉयल इनफील्‍ड के प्रशंसक को जानकारी होना चाहिए कि 1986 में इस बाइक को केवल इनफील्ड बुलेट कहा जाता था।

यह भी पढ़ें: जुलाई महीने में इन राशियों की बढ़ रही है मुश्किलें, हो जाए सावधान, जानें क्या कहता है आपका राशिफल…

Royal Enfield कब हुई थी लॉन्च?

बताते चलें कि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield 350) का सबसे पॉपुलर मॉडल बुलेट 350, आज से 87 साल पहले 1931 में मार्केट में लॉन्च हुआ था। अब इसका नाम केवल इनफील्ड बुलेट था। यह उस दौर की विश्वसनीय मोटरसाइकिल मानी जाती थी और भारतीय सेना इसका उपयोग सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलियम के नहीं करती थी।

Royal Enfield इंडिया में कब हुई लॉन्‍च?

साल 1931 में ब्रिटेन में इसे लॉन्च किया गया था। इसके 20 साल के बाद यानी कि वर्ष 1951 में बुलेट इंडिया आई। उस दौर में भी यहां बाइक लवर्स की टॉप फेहरिस्त में होती है। कोई दूसरा मोटरसाइकिल इतने लंबे वक्त तक मार्केट में नहीं रह सका। बाइक का प्रोडक्शन शुरू करने से पहले रॉयल इनफील्ड लॉन की घास काटने वाली उपकरण बनाती थी। इसके साथ ही कंपनी हथियारों का बिजनेस करती थी।

Join Us

5 thoughts on “Royal Enfield in 1986: सबकी पसंदीदा बाइक बुलेट का है दशकों पुराना इतिहास, जानें पुराने जमाने में क्या थी कीमत।”

  1. In 2001 , Enfield rate is 55000/ suppose a person buy stocks of eicher motors of 55000/ value is more than 5 crore

    Now endfild share are better or bike

    Reply

Leave a Comment