Post Office Scheme की इस स्किम से निवेश पर हर महीने 5,000 रु० तक पाने का मौका, जानिए क्या है तरीका

Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस (Post Office) की MIS (Monthly Income Scheme ) स्कीम से हर महीने अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। इसमें एकमुश्त रकम जमा की जाती है। इसमें सिंगल, ज्वाइंट और बच्चों के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की मासिक इनकम स्कीम निवेश के लिहाज से काफी बेहतर मानी जाती है। इसमें आप एकमुश्त रकम जमा करके सालना या हर महीने रिटर्न पा सकते हैं। इससे आप अपनी मंथली आय को बढ़ा सकते हैं। इस Post Office Scheme में महज 1000 रुपए से खाता खुलवाया जा सकता है। लंबे समय के निवेश पर इसमें ज्यादा फायदा होता है। MIS के जरिए आप हर महीने 5 हजार तक सैलरी के जैसे पा सकते हैं। इसमें ज्वाइंट और सिंगल दोनों तरह के अकाउंट खुलवाने की सुविधा मिलती है।

कैसे इस Post Office Scheme में कैसे खुलवाएं खाता ?

पोस्ट ऑफिस की MIS में आप एकमुश्त पैसा जमा करके अपने लिए मंथली इनकम की व्यवस्था कर सकते हैं। अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप 4,50,000 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं। वहीं ज्वाइंट अकाउंट पर अधिकतम 9,00,000 रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। इस Post Office Scheme में बच्चों के नाम भी अकाउंट खोला जा सकता है। जबकि इसके लिए माता-पिता या अभिभावकों को इसकी देखरेख करनी होगी। बाद में बच्चे के 10 साल की उम्र होने पर वह खुद अकाउंट को चला सकता है।

इस Post Office Scheme में कैसे मिलेंगे 5 हजार, जानें

इस योजना में अभी 6.6% ब्याज दिया जा रहा है। अगर आप सिंगल अकाउंट के तहत 4.5 लाख रुपए निवेश करते हैं तो अब आपको वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से सालाना 29700 रुपए मिलेंगे। वहीं अगर आप ज्वाइंट अकाउंट के तहत 9 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 59,400 साल का ब्याज मिलेगा। यानी हर महीने 4,950 रुपए का रिटर्न मिलेगा।

Post Office Scheme के MIS निवेश पर मैच्योरिटी से पहले विड्रॉल पर देना होगा शुल्क।

MIS अकाउंट की मैच्यारिटी अवधि 5 वर्ष की होती है। मगर जरूरत पड़ने पर इसे पहले तुड़वाया जा सकता है। जबकि इसके लिए अकाउंट खोले हुए एक वर्ष होना जरूरी है। वक्त समे पहले पैसा निकालने पर आपकी जमा रकम से 2 ℅ का शुल्क लिया जाएगा। वहीं अगर आप 3 साल बाद पैसा निकालते हैं तो उस पर 1 प्रतिशत शुल्क चुकाना होगा।

Join Us

Leave a Comment