PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : 1 करोड़ घरों को फ्री में मिलेगी बिजली, PM मोदी का बड़ा ऐलान।

गुरुवार को कैबिनेट ने PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana को मंजूरी दी है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस सोलर परियोजना का कुल खर्च 75021 करोड़ रुपये होगा। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह योजना शुरू की थी। सरकार की इस स्कीम से सोलर बिजनेस से जुड़ी कंपनियों को अच्छा कारोबार मिलेगा।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में एक किलोवाट सिस्टम के लिए 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। 2 किलोवाट सोलर सिस्टम भी 60,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। 3kW से अधिक के सिस्टमों के लिए 78000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। हाउसहोल्ड्स नेशनल पोर्टल के जरिए सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं और रूफटॉप सोलर के लिए वेंडर चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Electric Vehicle Subsidy: बिहार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीदारी पर मिल रहा 75% तक सब्सिडी, देखें पूरी खबर।

सोलर इंस्टॉलेशन के लिए घरों को बिना गिरवी के लगभग 7% लोन प्रॉडक्ट्स मिल सकेंगे। साथ ही, हर जिले में मॉडल सोलर विलेज बनाए जाएंगे, जो ग्रामीण क्षेत्रों में रूफटॉप सोलर को अपनाने के लिए रोल मॉडल की तरह काम करेंगे। प्रधानमंत्री ने पहले कहा था कि केंद्र सरकार सब्सिडी से लेकर ऊंची रियायत पर मिलने वाले बैंक लोन्स में लोगों पर कोई खर्च नहीं होगा। सभी स्टेकहोल्डर्स को राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल में शामिल किया जाएगा।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana से लोग इलेक्ट्रिसिटी बिल्स की बचत कर सकेंगे। घरों को अधिक पैसा मिल सकता है। इसके लिए उन्हें डिस्कॉम्स को सरप्लस पावर बेचना होगा। स्कीम से लगभग 17 लाख नौकरियों के मौके मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन, सेल्स, इंस्टॉलेशन, ओएंडएम और अन्य सेवाओं में पैदा होंगे।

Join Us

Leave a Comment