PM Kisan 14th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा इस दिन होगा क्रेडिट।

PM Kisan 14th Installment: देश के लाखों रजिस्टर्ड किसान प्रधानमंत्री किसान योजना की चौदहवें किस्त का इंतजार कर रहे हैं। किसानों के बैंक अकाउंट में जल्दी पैसे ट्रांसफर होने वाली है। पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 14वा इंस्टॉलमेंट (PM Kisan 14th Installment) किसानों के खाते में भेजने के बाद उसकी लाभार्थी लिस्ट को ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा जिसके तहत जिन किसानों के लिए सहायता राशि का फायदा मिला है। उन किसानों का नाम इस लिस्ट में रहेगा और सभी किसान कुछ जरूरी जानकारी को दर्ज करके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं लाभार्थी सूची के विवरण को चेक कर पाएंगे।

कब मिलेगी 14वीं क़िस्त?

बता दें कि 27 फरवरी 2023 को हुई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तेरहवीं किस्त किसानों के बैंक अकाउंट में भेजा जा चुका है। अब इस योजना कि 14वी इंस्टॉलमेंट (PM Kisan 14th Installment) जून महीने के बीच तक किसानों के अकाउंट में भेज दिया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम केंद्रीय योजना है और इसके तहत देश के राज्यों के ज्यादातर किसानों को इस योजना का लाभ मिला है उन्हें हर 4 महीने के अंतराल पर सहायता राशि प्रदान की जाती है।

इसे भी पढ़ें: किसानों को काफी कम ब्याज दर पर सरकार दे रही है लोन, जनिए पूरी योजना।

पीएम किसान की 14वीं क़िस्त चेक करने के लिए जरूरी डिटेल्स

जानकारी के लिए आपको बता दें किसान सम्मान निधि योजना की आने वाली 14वीं किस्त (PM Kisan 14th Installment) का स्टेटस आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। स्टेटस चेक करने के लिए आप इन दस्तावेजों के ले सकते हैं मदद।

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।

कैसे चेक करें स्टेटस।

किसान सम्मान निधि योजना का आप घर बैठे आने वाली 14वीं क़िस्त (PM Kisan 14th Installment) की राशि का स्टेटस चेक कर सकते हैं चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए इस टेप को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • साइट पर विजिट करने के बाद फार्मर कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • फार्मर कॉर्नर वाले सेक्शन में बेनिफिशियरी स्टेटस का ऑप्शन का चयन करें।
  • अगले स्टेट में आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट पर क्लिक करें

उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्क्रीन पर आपका स्टेटस आ जाएगा। स्टेटस वाले स्क्रीन पर लैंड सीडिंग, ईकेवाईसी और पात्रता के आगे अगर यस (Yes) लिखा हो तो इस योजना के 14वीं क़िस्त (PM Kisan 14th Installment) का पैसा लिंक खाते में निश्चित रूप से क्रेडिट होगा। लेकिन इन तीनों विकल्प (लैंड सीडिंग, ईकेवाईसी और पात्रता) में से किसी एक के सामने नो (No) लिखा आ रहा हो ऐसी स्थिति में योजना का पैसा अटक सकता है।

योजना का विवरण।

प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था जिसके तहत देश के लाखों किसानों को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने 1 मई 2018 को किसानों की वित्तीय सहयोग के लिए इस योजना की शुरूआत प्रतिवर्ष 6000 रूपए मिलते हैं। चार माह के अंतराल पर 2000 रूपए उनके खातों में ट्रांसफर की जा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा देशभर में चलाई जाने वाली तमाम योजनाओं में सबसे लोकप्रिय योजना है जो किसानों के लिए खूब लाभकारी साबित हो रही है। इस योजना की 14वीं क़िस्त (PM Kisan 14th Installment) किसानों के खाते में होगी क्रेडिट।

Join Us

Leave a Comment