PM Awas Yojana :सरकार ने भेजा पीएम आवास का पैसा, लाभार्थियों के खाते में आए 2.50 लाख रुपए, यह है प्रक्रिया

PM Awas Yojana : केंद्र सरकार के द्वारा कई सरकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। अब प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना की राशि निर्गत कर दी गई है। अगर आप भी इस योजना के लिए अप्लाई कर चुके हैं तो चेक कर लें कि आपके अकाउंट में किस दिन पैसा क्रेडिट होने वाला है। पूरे देश में केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का पैसा समय-समय पर निर्गत किया जाता है।

एमपी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का पैसा जारी कर दिया है। राज्य सरकार के द्वारा 355 करोड़ 34 लाख रुपये लाभुकों के बैंक अकाउंट में भेज दिए गए हैं। इन पैसों से लगभग 35580 लोगों के घर बनाने का सपना पूरा होगा।

कौन ले सकता है PM Awas Yojana के तहत घर?

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत तीन लाख से कम आमदनी वाले कोई भी व्यक्ति जिसके पास घर नहीं हो, वह इसका लाभ उठा सकता है। इसके लिए 2.50 लाख रूपए की मदद दी जाती है। इसमें पैसे तीन अलॉट में दिए जाते हैं। पहली और तीसरी किस्त 50 हजार की जबकि दूसरी किस्त 1.50 लाख की।

2015 में शुरू हुई यह योजना : केंद्र सरकार के द्वारा गरीब वर्ग के लोगों और जरूरतमंदों को पक्का घर मिले,इसके लिए पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) की शुरुआत की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून 2015 को इस योजना को शुरू किया था। तब से लेकर अब तक करोड़ों लोगों को घर निर्माण का सपना पूर्ण हो चुका है।

ये भी पढ़ें : Solar Rooftop Yojana : सिर्फ 500 रुपये में लगवाएं अपने छत पर सोलर पैनल, बिजली बिल में मिलेगी राहत, करें आवेदन।

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) हेतु मुख्य आहर्ता

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों को सस्ते और अच्छे आवास प्रदान करना है। इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलता है जो निम्नलिखित शर्तों को पूरा करते हैं:

  • पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के अंतर्गत आवास की आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • यदि आवास खरीद करने की इच्छा है, तो आवेदक के पास कोई आवास नहीं होना चाहिए।
  • यदि आवास बनवाने की इच्छा है, तो आवेदक का कोई घर नहीं होना चाहिए।
  • यदि आवास खरीद करने की इच्छा है, तो आवेदक ने अभी तक किसी भी सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं उठाया होना चाहिए।

यदि आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का लाभ ले सकते हैं। आप इस योजना के तहत सस्ते और अच्छे आवास के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana)कैसे करें अप्लाई?

  • सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल pmaymis.gov.in पर जाना है।
  • फिर आप ‘Citizen Assessment’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जहाँ आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे, यहाँ आप अपने अनुसार विकल्प का चयन करें।
  • इसके पश्चात आपको Aadhaar Number डालना होगा और चेक पर Click करना होगा।
  • जिसके पश्चात एक Online फॉर्म खुलेगा।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी के आधार पर आधार नंबर भरे।
  • तमाम जानकारियों को भरने के बाद सबमिट करें फिर इसे प्रिंट निकाल लें।
Join Us

2 thoughts on “PM Awas Yojana :सरकार ने भेजा पीएम आवास का पैसा, लाभार्थियों के खाते में आए 2.50 लाख रुपए, यह है प्रक्रिया”

Leave a Comment