Phone Charging Security Alert: रहें सतर्क, फोन को चार्ज में लगाते ही बैंक अकाउंट होगा खाली।

Phone Charging Security Alert : हर दिन साइबर चोर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कोई यूट्यूब पर वीडियो लाइक के नाम पर तो कोई व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर लोगों की ठगी कर रहा है। जूस जैकिंग एक तरह का फर्जीवाड़ा है जिसके बारे में काफी कम लोगों को मालूम होता है।

अगर आप में से कोई इस बारे में जानते होंगे एवं कई लोगों को जानकारी नहीं होगी, मगर यह जूस जैकिंग पलक झपकते ही आपकी लाइफ की पूरी कमाई को खत्म कर सकता है। इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने अल्टीमेटम (Phone Charging Security Alert) जारी किया है।

यह भी पढ़ें: यह स्मार्ट रिंग, स्मार्ट वॉच की कर देगा छूट्टी, मिलेगा SpO2, हार्ट रेट ट्रैकिंग समेत कई दमदार फीचर्स।

Phone Charging Security Alert: कैसे होता है जूस जैकिंग?

अक्सर लोग एयरपोर्ट, होटल या रेलवे स्टेशन जैसी जगह पर अपने लैपटॉप, टेबलेट या मोबाइल की बैटरी खत्म होता देख वहां के चार्जिंग केबल या फिर यूएसबी पोर्ट से डिवाइस को चार्ज करने में लग जाते हैं, मगर क्या आपने कभी सोचा है डिवाइस की बैटरी चार्ज होते ही आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। या आपके प्राइवेट ईमेल, संदेश मोबाइल पासवर्ड या फिर दूसरी जानकारियां को हाईजैक किया जा सकता है।

यहां तक कि आपका लैपटॉप मोबाइल हमेशा के लिए लॉक कर दिया जा सकता है, जिस पर शायद ही आपने कभी ध्यान दिया हो। मगर देश भर में आज बड़े-बड़े ठग सार्वजनिक केबल या फिर यूएसबी पोर्ट में मालवेयर इंस्टॉल कर लोगों को चूना लगा रहे हैं। इसी का नाम जूस जैकिंग है।

Phone Charging Security Alert: बचने का ये है तरीका।

  • स्टेशन, होटल, हवाई जहाज या ट्रेन में लगी चार्जिंग केबल का यूज करने से परहेज करें।
  • गिफ्ट में मिलने वाले चार्जिंग केबल या फिर पोर्ट का यूज ना करें।
  • अपने मोबाइल के साथ मिले ओरिजिनल चार्जर एवं केबल का ही उपयोग करें।
  • सफर के दौरान पावर बैंक रखें।
  • चार्जिंग स्टेशन पर अपने एडाप्टर का इस्तेमाल करने पर प्राथमिकता दें।
  • होटल में लगे यूएसबी पोर्ट से मोबाइल या कोई दूसरा गैजेट चार्ज नहीं करें।
Join Us

Leave a Comment