Patna-Delhi Vande Bharat Express का होने जा रहा परिचालन, जानें इस ट्रेन का क्या रहेगा रूट।

Patna-Delhi Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे द्वारा पटना और दिल्ली के बीच पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस सिर्फ 12 घंटे में पटना और दिल्ली के बीच का सफर तय करेगी। पटना और दिल्ली के बीच ट्रेन का ठहराव आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर स्टेशनों पर होगा।

Patna-Delhi Vande Bharat Express का टाईमटेबल।

फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा पटना और दिल्ली के बीच में स्पेशल ट्रेन के तौर पर Patna-Delhi Vande Bharat Express का परिचालन शुरू होने जा रहा है। नई दिल्ली से पटना को आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या 02252 है। जो दिल्ली से सुबह 7:25 मिनट पर खुलकर सिर्फ 12 घंटे में उसी दिन शाम 7:00 बजे पटना जंक्शन को पहुंचेगी। पटना से दिल्ली के लिए इस गाड़ी की संख्या 02251 होगी, जो पटना जंक्शन से सुबह 7:30 पर खुलकर शाम 5:00 बजे दिल्ली को पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: ऑफर में 16500 का RO प्यूरीफायर अब 3500 से भी कम कीमत में खरीदें, फीचर्स से भरपूर है यह प्यूरीफायर।

इसदिन से होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन।

रेलवे की ओर से Patna-Delhi Vande Bharat Express का परिचालन दिल्ली से पटना के लिए 11, 14 और 16 नवंबर को की जाएगी और पटना से नई दिल्ली के लिए इसका परिचालन 12, 15 और 17 नवंबर को होगा। पटना और दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन का फैसला त्योहार के समय यात्रियों के अधिक संख्या को देखकर किया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के बाद यात्री काफी कम समय में दिल्ली और पटना के बीच सफर कर सकेंगे।

Patna-Delhi Vande Bharat Express में कोच के विकल्प।

रेलवे की ओर से इस ट्रेन में फर्स्ट एसी सेकंड एसी और थर्ड एसी यात्रा के विकल्प होंगे। थर्ड एसी के लिए 10 सेकंड एसी के लिए 7 और फर्स्ट एसी के लिए एक कोच की व्यवस्था होगी। Patna-Delhi Vande Bharat Express का ठहराव सिर्फ पांच स्टेशनों पर होगा वंदे भारत एक्सप्रेस लोगों की यात्रा काफी आरामदायक सुविधाजनक और कम समय में पूरी होगी। छठ को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से और भी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है जिसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment