OSCAL Powermax 3600 पॉवर-बैंक किसी ग्रिड से कम नही! मात्र 1 घंटा चार्ज में देगा महीना भर बैकअप।

OSCAL Powermax 3600: बिजली से संबंधित समस्याओं में कमी देखने को मिल रही है जिसके बावजूद लोग अपने घरों में पावर बैकअप के लिए इनवर्टर या अन्य बिजली स्रोतों पर निर्भर हैं। इसी बीच Blackview की ओर से एक पावर बैंक OSCAL Powermax 3600 पेश किया गया है जो पावर ग्रिड से कम नहीं है। यह पावरबैंक पोर्टेबल है जिसे दूसरे जगह आसानी से ले जाया जा सकता है। इसका डिजाइन सूटकेस ट्रॉली की तरह है जिसमें पहिए लगे हुए हैं।

OSCAL Powermax 3600 का पॉवर होगा एक्सपेंड।

कैंपिंग के शौकीनों के लिए यह पावरबैंक बेहतर विकल्प है। ब्लैकव्यू OSCAL Powermax 3600 पावर -बैंक 15 बैटरी पैक से लैस है जिसके माध्यम से इसकी क्षमता को 3.6 kWh से 57.6 kWh तक एक्सपेंड किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार बैटरी एक्सपैंड करने के बाद, यह 30 दिनों के लिए बैकअप पावर के रूप में काम कर सकती है। साथ ही इमरजेंसी में इस पावरबैंक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: इंडियन कम्पनी ने पेश किया ट्रांसपेरेंट बॉडी वाला Raptee Electric Bike, कम समय मे चार्ज हो कर चलेगी 150 किमी।

OSCAL Powermax 3600 काफी कम टाइम में होगा चार्ज।

कंपनी ने बताया कि इस पावरबैंक में रैपिड चार्जिंग फीचर है। इस पावरबैंक OSCAL Powermax 3600 की चार्जिंग स्पीड होती है जो इसके 15 बैटरी पैक को फुल चार्ज करने में केवल 1.2 घंटे का समय लेती है। इस पावरबैंक की मदद से स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को चार्ज करने के अलावा हाई पावर होम अप्लायंसेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 14 आउटपुट पोर्ट के साथ आप अपने गैजेट्स और होम अप्लायंसेज को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।

पॉवर बैंक OSCAL Powermax 3600 का लाइफ।

ब्लैकव्यू के अनुसार OSCAL Powermax 3600 पावरबैंक में लगी हुई बैटरी बिना खराब हुए 25 साल तक काम करेगी। इस पावरबैंक में T1 चिप भी है और इसमें इनपुट और आउटपुट पावर को देखने के लिए एक एलसीडी डिस्प्ले भी है। इसके अतिरिक्त, इसे रिमोट कंट्रोल के माध्यम से ऑपरेट किया जा सकता है। इस पावरबैंक को सोलर पावर, कार, जेनरेटर, AC पावर सप्लाई के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है। इस पावरबैंक की कीमत 1799 डॉलर है जो लगभग 1.49 लाख रुपये के बराबर है। आप यहां क्लिक कर इस पावर बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment