Namkeen Business: नमकीन का बिजनेस शुरू कर आप हो सकते है मालामाल, जानें लागत और प्रक्रिया के बारे में सबकुछ।

Namkeen Business: अगर आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाह रहे हैं, ऐसे में आपके लिए एक शानदार आईडिया देने जा रहे हैं। सभी जगह नमकीन की काफी मांग रहती है। लोग शाम के वक्त चाय के साथ नमकीन खाना खूब पसंद करते हैं। नौकरी करते हुए भी आप यह बिजनेस कर सकते हैं। इसमें कम समय देकर अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं। पूंजी के हिसाब से आप बड़े या छोटे पैमाने पर इसे शुरू कर सकते हैं। जितनी अधिक सप्लाई होगी, उसी के हिसाब से आपको फायदा होगा।

Namkeen Business शुरू करने के लिए आवश्यकताएं।

नमकीन तैयार करने के लिए वजन करने वाली मशीन, सेव मेकिंग मशीन, मिक्सिंग मशीन, फ्रायर मशीन और पैकेजिंग की जरूरत होती है। फैक्ट्री या छोटी दुकान के लिए 400 वर्ग फुट से 500 वर्ग फुट का जमीन चाहिए होगा। इसके साथ ही फैक्ट्री को पास कराने के लिए कई किस्म की सरकारी अनुमति की आवश्यकता होगी। जैसे जीएसटी रजिस्ट्रेशन, फूड लाइसेंस और एमएसएमई रजिस्ट्रेशन करवाना होगा‌।

यह भी पढ़ें: पैसा छापने की मशीन है ये पेड़, कमाई इतनी की हो जाएंगे करोड़पति, जानें सबकुछ।

Namkeen Business के लिए जरूरी कच्चा माल।

नमकीन तैयार करने के लिए कच्चे माल के लिए कई चीज़ों की आवश्यकता होगी। इसके लिए आपको मूंग की दाल, ऑयल, मूंगफली के दाने, मैदा, मसूर, नमक, मसाले जैसी चीजें चाहिए होगी। इसके साथ काम करने के लिए एक से दो स्टाफ की जरूरत होगी। बिजनेस से जुड़े हुए मशीनों के संचालन लिए आपको न्यूनतम 5 से 8 केवी का बिजली कनेक्शन चाहिए होगा।

Namkeen Business से होने वाली आमदनी

बताते चलें कि इस बिजनेस (Namkeen Business) को शुरू करने के लिए कम से कम 2 लाख व अधिकतम 6 लाख रुपए चाहिए। इस बिजनेस से कुछ ही दिनों में लागत का लगभग 20 से 30 प्रतिशत मुनाफे के रूप में आप कमा सकते हैं। ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आपको भी नमकीन खूब पसंद है और आप इस का आनंद लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन आर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें।

Join Us

Leave a Comment