Modify Motorcycle Traffic Challan Rules : टू-व्हीलर्स पर ₹25000 का चालान! यहाँ जानें नए नियमों की पूरी जानकारी।

Modify Motorcycle Traffic Challan Rules : आपको बता दें कि मॉडिफाई वाहन आज के समय में बहुतायत उपलब्ध है। अब पुलिस किसी भी ऐसे कार को ढूंढ कर चालान काट रही है जिसमें किसी भी तरह की मोडिफिकेशन की गई है। पुलिस इस तरह की टू व्हीलर को दूर से ही पहचान लेती है। ट्रैफिक नियमों ने चालान को ₹25000 तक बढ़ा दिया है। चालान के तौर पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल करने की सजा भी दे सकता है। ऐसे में, अगर आपने बाइक में किसी भी तरह की मोडिफिकेशन करवाया है, तब आपको बहुत सतर्क रहना होगा। हम जानते हैं कि चालान के लिए एक अतिरिक्त परिस्थिति भी है।

इस तरह की मोडिफिकेशन पर चालान कट जाएगा।

वाहन चालान नियमों के अनुसार, असामान्य नंबर प्लेट लगाने पर चालान कटेगा। आपको बता दें कि गाड़ियों पर फैंसी नंबर प्लेट लगाना गैर कानूनी है। सरकार ने नंबर प्लेट पर एक स्टाइल सीट बनाई है। इसके तहत, नंबर प्लेट पर सभी डिजिट स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं और वो फैंसी नहीं है। इसलिए चलान से बचने के लिए RTO द्वारा सर्टिफाइड नंबर प्लेट का हमेशा इस्तेमाल करना चाहिए।

मॉडिफाई करने पर चालान का मोटा रकम लगेगा

साथ ही स्कूटर या मोटरसाइकिल को मॉडिफाई करना भारी हो सकता है। इसके अलावा, मोडिफिकेशन गैरकानूनी है। नई ट्रैफिक नियमों के अनुसार, वाहन में किसी भी स्थान पर मोडिफिकेशन करना गैरकानूनी है। इसके लिए आपको दंड मिल सकता है। बाईक भी जप्त हो सकती है।

तेज़ आवाज वाले साइलेंसर पर कट रहा है चलान

यह भी आम बात है कि लोग अपने मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मॉडिफाई करवाते हैं। अक्सर रॉयल एनफील्ड बुलेट में साइलेंसर का क्रेज सबसे ज्यादा देखा गया है। लोग बाईक पर ऐसा साइलेंसर लगाकर रोड पर फराटे मारते हैं। परंतु अब इस तरह के साइलेंसर लगे हुए मोटरसाइकिलों पर पुलिस का शिकंजा बहुत तेज हो गया है। साथ ही आपके ऊपर कड़ी कार्यवाही भी हो सकती है। इसलिए उन्होंने अपनी गाड़ियों में कोई बदलाव नहीं किया है।

Join Us

Leave a Comment