Joy Mihos Electric Scooter: मार्केट में इस स्कूटर ने मचाया खलबली, बिल्ड क्वालिटी इतनी तगड़ी की नहीं टूटती इसकी बॉडी…

Joy Mihos Electric Scooter: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में कंपनियां अब नए-नए खूबियां और लेटेस्ट तकनीक के साथ अपनी गाड़ियों को लॉन्च कर रही है। जॉय ई-बाइक्स ने हाल ही में इंडिया में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर जॉय () मिहोस लांच किया है, जो अपने शानदार फीचर्स के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। जॉय मिहोस में ऐसा फीचर्स है जो अब तक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही किसी दूसरी कंपनी में नहीं है।

बता दें कि जॉय मिहोस की सबसे बड़ी विशेषता बिल्ड क्वालिटी है। ज्यादातर स्कूटर में दिए गए फाइबर के बॉडी पैनल हल्के ठोकर लगते ही टूट जाते हैं जिन्हें चेंज कराने में बहुत खर्च होता है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के पैनल को काफी मजबूत बनाया है कि हथौड़ा मारने के बाद भी नहीं टूटते हैं।

यह भी पढ़ें: लांच हुई सबसे हल्की EV बाइक, मात्र 4 सेकंड में पकड़ेगी 45km/h की स्पीड।

Joy Mihos Electric Scooter के मजबूती का राज।

जॉय मिहोस की मजबूत बॉडी बनाने में यूज होने वाले के विशेष मटीरियल से मिलती है। इसके बॉडी पैनल को तैयार करने में पॉली डाईसाइक्लोपेंटाडाइन का यूज किया गया है। यह एक किस्म का केमिकल कंपाउंड है जो कि फाइबर को बहुत मजबूत बनाता है। कंपनी द्वारा ऑटो एक्सपो 2023 में स्कूटर को शोकेस किया गया था, जहां लोगों को कहा गया था कि स्कूटर पर हथौड़ा मारकर भी इसकी मजबूती को टेस्ट करें। परंतु हैरत की बात रही कि यह स्कूटर हथौड़े की मार भी झेल गया।

Joy Mihos Electric Scooter का रेंज।

स्कूटर (Joy Mihos Electric Scooter) के फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे फुल चार्ज पर 130 किमी तक चलाया जा सकता है। वहीं इसमें दी गई बैटरी सिर्फ 4 से 5 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है। यह स्कूटर सिर्फ 7 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है।

Joy Mihos Electric Scooter की कीमत।

शानदार परफॉर्मेंस के लिए Joy Mihos Electric Scooter में तीन राइडिंग मोड- ईको, हाइपर और राइडर दिए गए हैं। यह स्कूटर 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप रफ्तार पर चल सकता है। सिटी और हाईवे राइड, दोनों के लिए यह स्कूटर शानदार है। जॉय मिहोस की एक्स-शोरूम प्राइस 1.35 लाख रुपये रखी गई है। अप्रैल 2023 से ही स्कूटर की डिलीवरी पूरे देश में शुरू है। आप कंपनी की पोर्टल पर 999 रुपए देकर मिहोस ई-स्कूटर बुक कर सकते हैं। इस स्कूटर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment