Jio Recharge Plan: जियो ने लॉन्च किया अपना New रिचार्ज प्लान, ज्यादा वैधता के साथ यूजर्स को मिल रहें है अनेक फायदे…

Jio Recharge Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने कुछ आकर्षक प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। जिओ के जिन रिचार्ज प्लानओं की हम चर्चा करने जा रहे हैं उनकी वैधता 1 महीना से 3 महीने तक की है जो ₹269 से शुरू होते हैं और ₹789 तक के होते हैं। तो चलिए आज हम जिओ के नए रिचार्ज प्लान 739 रुपये और 789 रुपये के रिचार्ज पर के बारे में जानतें हैं।

Jio Recharge Plan: 739 और 789 रुपये का रिचार्ज

रिलायंस जिओ के 789 और ₹739 के रिचार्ज पर ग्राहकों को 84 दिनों की वैधता प्राप्त होती है। इस रिचार्ज के साथ ग्राहकों को जिओ की ओर से 5G डाटा प्राप्त होता है। यह प्लान संगीत प्रेमियों के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि इसके साथ Jiosaavan Pro का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जिससे आप Jiosaavan के  साथ अन्य प्रीमियम प्लेटफॉर्म सेवा का आनंद ले सकेंगे। जिसकी वैधता रिचार्ज की वैधता के बराबर होगी।

ये भी पढ़ें: किफायती कीमत के साथ धांसू लुक में लांच हुआ 10 सीटर कार, जानिए कीमत और फीचर्स।

Jio Recharge Plan: जियो के 739 का रिचार्ज।

जिओ के साथ 739 के रिचार्ज के साथ को वक्ता को 1.5 जीबी डेली डेटा के साथ कुल 126 जीबी डेटा मिलता है। दैनिक डाटा खत्म होने के बाद 64Kbps की स्पीड से उपभोक्ता अनलिमिटेड डाटा का उपयोग कर सकते हैं। कॉलिंग की बात करें तो इस रिचार्ज प्लान के साथ उपभोक्ता अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS कर सकेंगे। Jio Recharge Plan के इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होती है। इस रिचार्ज प्लान के साथ जिओ कुछ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन उपभोक्ता को उपलब्ध कराती है जिसमें JioTV, JioSaavn Pro, JioCinema, JioSecurity और JioCloud के अलावा Jio Apps शामिल हैं।

Jio Recharge Plan: 789 रुपये का रिचार्ज

जिओ के साथ 789 के रिचार्ज के साथ को वक्ता को 2 जीबी डेली डेटा के साथ कुल 168 जीबी डेटा मिलता है। दैनिक डाटा खत्म होने के बाद 64Kbps की स्पीड से उपभोक्ता अनलिमिटेड डाटा का उपयोग कर सकते हैं। कॉलिंग की बात करें तो इस रिचार्ज प्लान के साथ उपभोक्ता अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS कर सकेंगे। इस Jio Recharge Plan की वैधता 84 दिनों की होती है। इस रिचार्ज प्लान के साथ उपभोक्ता JioTV, JioSaavn Pro, JioCinema, JioSecurity और JioCloud के अलावा Jio Apps के प्रीमियम सेवा का आनंद ले सकेंगे। इन सेवाओं की वैधता रिचार्ज की वैधता के समान होती है।

कुछ और Jio Recharge Plan.

  • Jio के 269 रुपये का रिचार्ज प्लान: यह प्लान 1.5 GB डेली डेटा प्राप्त होता है जिसकी वैधता 28 दिनों की होती है।
  • Jio के 529 रुपये का रिचार्ज प्लान: यह प्लान 1.5 GB डेली डेटा प्राप्त होता है जिसकी 56 दिनों की वैधता प्राप्त होती है।
  • Jio का 589 रुपये का प्लान: यह प्लान 2 GB डेली डेटा कैप के साथ उपभोक्ताओं को 56 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है।

ये भी पढ़ें: बेटी की पढ़ाई से शादी तक की पूरी जिम्मेदारी खत्म, अब 21 साल के उम्र में मिलेंगे 60 लाख की रकम।

जिओ के सिम रिचार्ज प्लान ओं की चर्चा हमने की है इसके अलावा कंपनी और भी रिचार्ज प्लान उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराती है इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment