Jio Glass: जिओ लाया अबतक का सबसे शानदार गैजेट, अब 100 इंच में बदल देगा छोटे फोन का स्क्रीन।

Jio Glass : भारतीय कंपनी जिओ ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC 2023) के दौरान Jio Glass के रूप में एक नया इनोवेशन पेश किया है। इस छोटे से गैजेट के जरिए यूजर कहीं भी 100 इंच के वर्चुअल स्क्रीन का आनंद ले सकेंगे। इस तकनीक के आने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में यह गैजेट पूरे टीवी इंडस्ट्री को बदल कर रख देगी। इंडियन मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress 2023) के दौरान जिओ की ओर से पेश की गई इस गैजेट के कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। चलिए जिओ ग्लास के बारे में हम बिस्तर में चर्चा करते हैं।

Jio Glass, स्टार्टअप कंपनी Tesseract का प्रोडक्ट है। Tesseract को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 2019 में ओवरटेक कर लिया। जानकारी के लिए बता दें कि Tesseract ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) को डेवलप करने के अलावा कैमरा हेडसेट स्मार्ट ग्लासेस जैसे अलग-अलग प्रोडक्ट्स बनती है। ‘मेक इन इंडिया’ विजन को ध्यान में रखते हुए जिओ ग्लास को पूरी तरह भारत में बनाया गया है, संभावना है कि लॉन्च के बाद यह एक फ्लैगशिप प्रोडक्ट होगा।

यह भी पढ़ें: सरकार का बड़ा बयान, बिना किसी गारंटी महज 5% के ब्याज पर मिलेगा लोन।

Jio Glass कैसे करेगा काम?

Jio Glass का डिजाइन काफी आकर्षक बनाया गया है ग्रे कलर के मैटेलिक फ्रेम में दो लैंसेज लगी हुई है जिनका वजन सिर्फ 69 ग्राम है। कम वजन होने से यूजर इसे बिना किसी समस्या के लंबे समय तक उसे कर सकेंगे। जिओ ग्लास रिमूव होने वाले फ्लैप के साथ आता है, फ्लैप को जिओ ग्लास के साथ जोड़कर आप ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) का आनंद ले सकते हैं। फ्लैप ऑफ होने पर आप ऑग्मेंटेड रियलिटी ओवरले के साथ आसपास की चीजों को देख सकते हैं पर जैसे ही फ्लैप ऑन होते ही Jio Glass आपको वर्चुअल वर्ल्ड में ले जाता है।

Jio Glass में मिलेगा 100 इंच की वर्चुअल स्क्रीन।

Jio Glass ऑन होते हैं 100 इंच के वर्चुअल स्क्रीन में बदल जाता है। वर्चुअल स्क्रीन की पिक्चर क्वालिटी 1080p की होती है। चश्मे के दोनों किनारो पर स्पीकर लगाए गए हैं जो चश्मा लगाने के बाद स्पीकर कान के ऊपर आते हैं। इस जिओ क्लास में स्पाशियल ऑडियो की सपोर्ट के बदौलत रियलिस्टिक साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा। इस ग्लास में किसी तरह का बैट्री पैक नहीं दिया गया है। इसको टाइप सी केबल के जरिए मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है, और कंटेंट को सेलेक्ट करने के लिए मोबाइल को वर्चुअल कंट्रोल के रूप में उपयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ऑफर में 16500 का R.O मात्र 3499 के कीमत में खरीदें फीचर्स से भरपूर वॉटर प्यूरीफायर।

Jio Glass गेमिंग कंसोल और पीसी से भी कनेक्ट होगा।

यूजर Jio Glass को डिफरेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ कनेक्ट कर वहाँ उपलब्ध कंटेंट का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा इस चश्मे को पीसी और गेमिंग कंसोल से भी कनेक्ट किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार जिओ क्लास इस साल के अंत तक बाजार में देखने को मिल सकता है। जिओ ग्लास के बारे में अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए आप Tesseract आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment