Jio 148 OTT Plan जिसमें डेटा के साथ मिलेगा पूरे 12 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन, जानें इस प्लान के फीचर्स।

Jio OTT 148 Plan: आप एंटरटेनमेंट के में OTT प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद कंटेंट का आनंद लेना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। एंटरटेनमेंट के शौकीन लोगो के लिए Jio एक जबरदस्त प्लान ले कर आया है। जिओ के इस प्लान में उपभोक्ता को इंटरनेट डेटा के साथ-साथ 12 OTT का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। अगर आप किफायती OTT सब्सक्रिप्शन के तलाश में हैं तो यह प्लान आपको जरूर पसंद आएगा। इस आर्टिकल में आगे हम आपको जिओ के इस शानदार प्लान के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Jio 148 OTT Plan के बेनेफिट्स और वैलिडिटी।

Jio 148 OTT Plan पेश किया है जिसे रिचार्ज करने पर यूजर को Jio TV प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस रिचार्ज के साथ यूजर को 10GB इंटरनेट डेटा भी मिलता है जिसकी वैधता 28 दिनों की होती है। साथ ही इस प्लान के साथ मिलने वाले OTT सब्सक्रिप्शन की भी वैधता भी 28 दिनों की ही होती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 148 के रिचार्ज से पहले यूजर के पास कोई मुख्य रिचार्ज होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन के कीमत में खरीदें यह बजट फ़्रेंडली स्कूटर, दुबारा नही मिलेगा मौका, देखें कीमत।

Jio 148 OTT Plan के साथ मिलने वाले OTT सब्सक्रिप्शन।

Jio 148 OTT Plan के साथ कुल 12 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है जिसमे Sun NXT, Kanchha Lannka, Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, Discovery+, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON, Hoichoi और Liongate Play शामिल हैं। इन OTT प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन की वैधता प्लान के वैधता के बराबर यानी 28 दिनों की होगी।

Jio 148 OTT Plan के साथ मिलने वाले जियोसिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन का कूपन मायजियो अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा जिसका उपयोग कर उपभोक्ता जिओ प्रीमियम का आनंद के सकते हैं। जिओ के अलावा अन्य रिचार्ज प्लान के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप जिओ के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Join Us

1 thought on “Jio 148 OTT Plan जिसमें डेटा के साथ मिलेगा पूरे 12 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन, जानें इस प्लान के फीचर्स।”

Leave a Comment