itel Mobile: मार्केट में लांच हुआ 1499 क़ीमत वाला फीचर फोन, साथ में उससे कर सकेंगे UPI पेमेंट भी।

itel Mobile: स्मार्टफोन निर्माता की itel ने इंडियन मार्केट में यूपीआई की भारी डिमांड के मद्देनजर अपने फीचर मोबाइल लॉन्च किए हैं जिनमें यूपीआई सपोर्ट दिया है यानी कि कब लोग फीचर मोबाइल से भी यूपीआई (UPI) ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। itel सुपर गुरु सीरीज के तहत तीन फीचर मोबाइल लॉन्च किए हैं जिनमें Super Guru 200, Super Guru 400 और Super Guru 600 शामिल हैं। इन मोबाइल के साथ 4 घंटे के भीतर कस्टमर सर्विस भी मिलेगी।

itel Mobile से होगा UPI पेमेंट।

itel सुपर गुरु सीरीज के साथ क्यूआर कोड स्कैनर है जिसके सहयोग से लोग यूपीआई भुगतान कर सकेंगे। इनमें itel Super Guru 400 की कीमत1,699 रुपये निर्धारित है। इसके सात अल्ट्रा स्लिम मेटल बॉडी भी मिलती है। मोबाइल में 2.4 इंच का डिस्प्ले है। इसके साथ ही इसमें 1200mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 14 दिनों तक बैकअप का दावा किया गया है।

यह भी पढ़ें: पुरानी मोटरसाइकिल के बदले लें जाएं New इलेक्ट्रिक स्कूटर, जारी किया कम्पनी ने दमदार एक्सचेंज ऑफर।

itel Mobile में मिलेगी बड़ी बैट्री।

itel सुपर गुरु 200 की प्राइस 1,499 रुपये है। इसमें 1200mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 21 दिनों तक स्टैंडबाय का दावा किया गया है। यह मोबाइल मेटल फिनिश के साथ आता है। इसमें 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा है और 1.8 इंच का डिस्प्ले है।

itel Mobile कस्टमर को मिलेगी फास्ट सर्विस।

बात itel Super Guru 600 की करें, तो इसकी कीमत 1,899 रुपये रखी गई है। इसका 2.8 इंच का डिस्प्ले है और मेटल बॉडी भी है। मोबाइल में 1900mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 20 दिनों तक के स्टैंडबाय का दावा किया गया है। इसमें 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। तीनों मोबाइल के साथ कंपनी ने फ्री में ट्रांसपेरेंट कवर देने की बात कही है। इसके साथ ही अगर मोबाइल में कोई दिक्कत होती है तो कंप्लेन के 4 घंटे के भीतर समस्या का उपाय होगा। itel Mobile मोबाइल के अन्य फोंस के बारे में जानकारी के लिए आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Join Us

1 thought on “itel Mobile: मार्केट में लांच हुआ 1499 क़ीमत वाला फीचर फोन, साथ में उससे कर सकेंगे UPI पेमेंट भी।”

Leave a Comment