IRCTC Retiring Room: अब मात्र ₹150 के खर्च में स्टेशन पर मिलेगा बेहतरीन होटल कमरा, जानें क्या है इसकी बुकिंग प्रक्रिया।

IRCTC Retiring Room: रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही है। किसी कारण से ट्रेन लेट होती है या आप समय से पहले ही स्टेशन पर पहुंच जाते हैं तो रेलवे की ओर से शुरू की गई इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं। रेलवे की ओर से स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम (IRCTC Retiring Room) की सुविधा दी जा रही है जहां आप इंतजार कर सकते हैं। आईआरसीटीसी द्वारा यह सर्विस यात्रियों को दी जाती है। इस रिटायरिंग रूम में यात्रियों को कई बेहतरीन सर्विस दी जाती है। रिटायरिंग रूम होने से आपको कुछ घंटों के लिए होटल में रहने की जरूरत नहीं है।

IRCTC Retiring Room का खर्च।

यदि आप किसी कारण से ऐसी स्थिति में हैं और रेलवे स्टेशन के नजदीक होटल की तलाश कर रहे हैं तो आपको महंगा पड़ सकता है और साथ उसमें अच्छी सर्विस भी नहीं मिल पाएगी। वहीं IRCTC Retiring Room में अच्छी सुविधा, साफ सफाई और अन्य सुविधा देखने को मिलती है। रिटायरिंग रूम एसी और नॉन एसी होते हैं जिसके लिए 100 से 700 रूपए तक खर्च करने होते हैं। एसी या नॉन एसी वाले कमरे के चयन पर इसका किराया निर्भर करता है। इसके अलावा स्टेशन के मुताबिक इनका किराया अलग–अलग होता है।

यह भी पढ़ें: एयरटेल का सबसे तगड़ा प्लान इस एक रिचार्ज के चलेंगे 2 सिम साथ मे मिलेगा OTT का भी मजा।

IRCTC Retiring Room की बुकिंग।

रिटायरिंग रूम (IRCTC Retiring Room) में आप 1 घंटे से लेकर 48 घंटे तक आराम कर सकते हैं परंतु कुछ ही स्टेशन पर ही हर घंटे के हिसाब से बुकिंग का ऑप्शन दिया जाता है। रिटायरिंग रूम को आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नॉन एसी रूम की कीमत 12 घंटे के लिए 150 रूपए और 24 घंटे के लिए एसी रूम की कीमत 450 रूपए है। साथ ही पूरी रात की बुकिंग भी एक विकल्प है।

IRCTC Retiring Room की बुकिंग प्रक्रिया।

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर रिटायरिंग रूम (IRCTC Retiring Room) को बुक किया जाएगा। वेबसाइट पर जाने के बाद डैशबोर्ड पर जाकर माय बुकिंग के ऑप्शन में जाना होगा। टिकट बुकिंग के नीचे रिटायरिंग रूम का ऑप्शन दिखाई देगा। वहां पीएनआर नंबर डालने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद अपनी यात्रा से संबंधित और व्यक्तिगत जानकारी देने के बाद पेमेंट कर अपना रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं।

Join Us

3 thoughts on “IRCTC Retiring Room: अब मात्र ₹150 के खर्च में स्टेशन पर मिलेगा बेहतरीन होटल कमरा, जानें क्या है इसकी बुकिंग प्रक्रिया।”

Leave a Comment