IOCL में 513 पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन, ये है पूरी प्रक्रिया

सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने नॉन एक्जीक्यूटिव के 513 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, उम्मीदवारों की आयु 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है।

जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 3 साल में केमिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना जरूरी है। 50% अंक के साथ साइंस में ग्रेजुएशन वाले उम्मदीवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योगिता निर्धारित की गई है, ऑफिशियल वेबसाइट पर इससे जुड़ी विशेष जानकारी उपलब्ध है।

लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और शारीरिक परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। सूचना के अनुसार लिखित परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित होगी, वहीं इसका परिणाम 11 नवंबर 2021 को जारी होगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रत्येक माह 25000 से 105000 रूपए तक वेतन दिया जाएगा‌। 21 सितंबर से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक और योग उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment