Indian Railway ने 3366 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास युवा करें आवेदन, नहीं होगी कोई परीक्षा

नौकरी की तलाश में बैठे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने अप्रेंटिस के 3366 पदों के लिए भर्ती निकाली है। दसवीं और आईटीआई पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ दसवीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, संबंधित ट्रेड में आईटीआई का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी/एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थी को 5 साल, जबकि ओबीसी कैटेगरी के व्यक्ति को 3 साल की छूट दी गई है‌।

उम्मीदवारों का चयन मेधा सूची तैयार कर किया जाएगा, चयनित उम्मीदवारों की सूची 18 नवंबर 2021 को जारी कर दी जाएगी। पंजीयन प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी जो कि 3 नवंबर 2021 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcer.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क के रूप में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रूपए देने होंगे, वहीं एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर पाएंगे।

रेलवे के 3566 अप्रेंटिस पदों में हावड़ा डिविजन के 659 पद, सियालदह डिविजन के 1123 पद, आसनसोल डिविजन के  412 पद, मालदा डिविजन के 100 पद, कांचरापाड़ा डिविजन के 190 पद, लिलुआ डिविजन के 204 पद, जमालपुर डिविजन के 678 पद शामिल है।

Join Us

Leave a Comment