Indian Railway का धार्मिक स्थलों के पर्यटन पर बढ़ा जोर, IRCTC चलाएगी 4 रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने आय को अधिक करने के लिए रेलवे टूरिज्म को काफी बढ़ावा दे रहा है। इसी को लेकर भारतीय रेलवे में IRCTC ने 4 नए रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेन को जोड़ने का फैसला लिया है। ये चारों रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेनें मदुरई, पुणे, श्रीगंगानगर और अहमदाबाद स्टेशनों से खोली जाएँगी। इन सभी ट्रेनों का परिचालन नवंबर और जनवरी महीने में किया जाना है। वही भारतीय रेलवे की पुरानी घोषणा के अनुसार, प्रथम रामायण स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर 2021 से शुरू होने को है।

आपको बता दें कि पहली ट्रेन की शुरुआत 16 नवंबर 2021 को होगी। साथ ही दूसरी ट्रेन 25 नवंबर 2021 को और तीसरी ट्रेन 27 नवंबर 2021 से शुरू होनी है। तो वही चौथी ट्रेन की शुरुआत 20 जनवरी 2022 से होनी है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेन के लिए जो पैकेज ऑफर किया है वह कुल 82950 रुपए का पैकेज है। तो वही टैक्स का भाग अलग से पैसेंजर को देना होगा। इस पैकेज के तहत AC क्लास में यात्रा, AC होटल में ठहरने का बंदोबस्त, नाश्ता और खाने की व्यवस्था, अलग-अलग जगहों पर AC बसों से साइट विजिट, ट्रैवल इंश्योरेंस और IRCTC के टूर मैनेजर्स की सर्विस भी इसी में सम्मिलित है इन सभी चीजों के लिए कोई भी अलग से चार्ज नही लगाए जाएंगे।

कुल 156 यात्री सवार हो सकते हैं

भारतीय रेलवे (Indian Railway) के IRCTC की तरफ से इस स्पेशल ट्रेन के लिए जो बातें कही गई है उसके मुताबिक, एक ट्रेन में अधिकतम कुल 156 यात्री सवार हो सकते हैं। पहली ट्रेन की बुकिंग लगभग पूरी होने को है। ट्रेन के अंदर रहने के लिए दो तरह-फर्स्ट क्लास AC और सेकेंड क्लास AC, की व्यवस्था भी है।

न्यूनतम, पैकेज 7600 से शुरू

साथ ही एडिशनल ट्रेनों में स्लीपर और 3 AC क्लास कोच की भी सुविधा भी भारतीय रेलवे अपने स्पेशल ट्रेन में दे रहीं है। जिसके लिए न्यूनतम पैकेज राशि 7560 रुपए और अधिकतम राशि कुल 16065 रुपए है। यदि आप इस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो दोनों डोज से वैक्सिनेटेड होना भी अनिवार्य है। इसके अलावा प्रत्येक यात्री को एक सुरक्षा किट भी प्रदान किया जाएगा। जिसमें फेस मास्क, हैंड ग्लब्स और सैनिटाइजर्स इत्यादि होंगे।

इन जगहों पर घुमाया जाता है

भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेन के सफर के क्रम में श्री रामजन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर को जाती है फिर नंदीग्राम स्थित भारत मंदिर, बिहार के सीतामढ़ी में जहाँ माता सीता का जन्म हुआ था, राम जानकी मंदिर जनकपुर नेपाल को सड़क मार्ग से कवर करती है।

कुल 7500 KM की होगी पूरी यात्रा

इसके पश्चात ट्रेन वाराणसी पहुँचती है और सड़क मार्ग से वाराणसी, प्रयागराज, Shringverpur और चित्रकूट का भ्रमण कराया जाता है। इसके पश्चात यह ट्रेन नासिक, हम्पी और रामेश्वरम को भी जाती है। पूरे यात्रा के दौरान यात्रियों को कुल 7500 Km की यात्रा भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा करवाई जाती है।

Join Us

Leave a Comment