Indian Navy के 2500 पदों निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास युवा करें आवेदन, ये रही पूरी प्रक्रिया

नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में नौकरी करने का शानदार मौका है। भारतीय नौसेना ने आर्टिफिशर अप्रेंटिस (AA) सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (SSR) पदों के भर्ती निकाली गई है। फरवरी 2022 से शुरू हो रही बैच के लिए ये रिक्तियां निकाली गई है। इसके तहत सेकेंड्री रिक्रूट के 2000 पद और आर्टिफिशर अप्रेंटिस के 500 पद भरे जाएंगे।

आर्टिफिशर अप्रेंटिस के पदों के लिए उम्मीदवार के पास 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। इंटरमीडिएट में फिजिक्स के अलावा केमेस्ट्री/ बायोलॉजी/कम्प्यूटर विषय होना चाहिए। सेकेंड्री रिक्रूट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। इंटरमीडिएट में फिजिक्स और मैथ के अलावा केमेस्ट्री/ बायोलॉजी/कम्प्यूटर विषय होना चाहिए।

उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा‌। कुल 10 हजार उम्मीदवारों का चयन होगा फिर रिटेन टेस्ट, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट में सफल होने पर चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों की आयु 16 साल और‌ 20 साल के बीच होनी चाहिए। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर 2021 है।

Join Us

Leave a Comment