Indian Army के इस विभाग में 1230 पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास के लिए वेकैंसी, ये है पूरी प्रक्रिया।

असम राइफल्स ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के 1230 पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। भारत के किसी भी राज्य से 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। 25 अक्टूबर 2021 तक इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मैट्रिक और इंटर पास के साथ ITI पास युवा इन पदों के आवेदन करने योग्य हैं। आवेदन शुल्क के रूप में जनरल,ओबीसी और एससी–एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों 100 रुपए देने होंगे।

1230 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन असम राइफल्स द्वारा शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर लिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के तहत हर माह वेतन दिया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाकर 25 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

निकाली गई भर्ती के तहत असम राइफल क्लर्क, लाइनमैन फील्ड, पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक, वाहन मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक वाहन, उपकरण मैकेनिक, सर्वेयर,एक्सरे-सहायक, फार्मासिस्ट व पर्सनल असिस्टेंट के पदों को भरा जाएगा। इससे जुड़ी विस्तार पूर्वक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर देखी जा सकती है।

Join Us

Leave a Comment