Honda Activa EV हुई लॉन्च, सामने आई होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली झलक, दीवाने हुए लोग।

Honda Activa EV :  जानी-मानी दो पहिया निर्माता कंपनी होंडा ने जापान में चल रहे हैं मोबिलिटी शो में Honda SC-e को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी दी गई है। एक बैटरी डिस्चार्ज होने की स्थिति में उसे निकाल कर चार्ज में लगाया जा सकता है और दूसरी बैटरी का उपयोग किया जा सकता है।

इस स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी होने के कारण बैटरी के चार्ज होने तक इंतजार नहीं करना होगा, सिर्फ बैटरी स्वैप कर दोबारा से राइड का आनंद ले सकते हैं। होंडा द्वारा लांच की गई इस स्कूटर को Honda Mobile Power Pack जा रहा है। इस स्कूटर को Honda Activa EV कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: फोन को चार्ज में लगाते ही बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, RBI का अल्टीमेटम।

Honda Activa EV: बैटरी और फास्ट चार्जिंग।

जानकारी के लिए आपको बता दें Honda Activa EV कही जा रही Honda SC-e में की पावरफुल बैटरी दी गई है जिससे 65 किलोमीटर का रेंज मिलता है, साथ ही फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। इस स्कूटर में होंडा की ओर से 2500 वाट का पावरफुल मोटर मिलता है। जिसके बताओ ना सिर्फ 6 सेकंड में स्कूटर जीरो से 45 kmph की स्पीड प्राप्त कर लेती है।

होंडा की ओर से इस स्कूटर में बैटरी क्षमता को 3.5KWH तक बढ़ाने की सुविधा दी जाती है इसके बदौलत इस स्कूटी की रेंज 65 किलोमीटर से बढ़कर 80 किलोमीटर हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Cheapest Android Mobile, सिर्फ 6 हज़ार से कम में खरीदें मोटोरोला का बेहतरीन स्मार्टफोन।

Honda SC-e की कीमत।

अगर हम इस स्कूटर के कीमत की बात करें तो जापान में इसकी कीमत ¥3,48,000 है। जो भारतीय मुद्रा में लगभग 2.2 लाख रुपये है। जापान में यह स्कूटर दो वेरिएंट में आता है। जिसे आप होंडा भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। लोगों का मानना है कि इस स्कूटर को होंडा भारत में Honda Activa EV के रूप में लॉन्च कर सकता है।

Join Us

4 thoughts on “Honda Activa EV हुई लॉन्च, सामने आई होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली झलक, दीवाने हुए लोग।”

Leave a Comment