Honda 350CC Bike: Royal Enfield को टक्कर देने आ रही है होंडा की 350cc की यह बेहतरीन बाइक।

Honda 350CC Bike: देश की जानी-मानी दो पहिया निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda 350CC Bike) CB350RS और H’ness CB350 का स्पेशल एडिशन लॉन्च करने जा रही है। CB350RS और H’ness CB350 की एक्स शोरूम कीमत 219357 और 216356 रुपये है। कंपनी ने इन स्पेशल एडिशन को फेस्टिवल सीजन के दौरान अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लांच किया है। जो भी व्यक्ति बाइक को खरीदना चाहते हैं वह अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स की माने तो यह बाइक 350 सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का बाइक को टक्कर देंगी।

Honda 350CC Bike का डिज़ाइन।

Honda 350CC Bike का डिज़ाइन, होंडा की CB350RS के स्पेशल न्यू ह्यू एडिशन को नए स्पोर्ट्स रेड और एथलेटिक ब्लू मेटालिक पेंट स्कीम के साथ आकर्षक टैंक ग्राफिक्स और दोनों व्हील और फेंडर पर लाइनिंग बनी हुई है हैं। इस नए एडिशन में रेयर ग्रैब हैंडल और हैडलाइट कवर भी मिलता है। होंडा की दूसरी स्पेशल एडिशन वाली बाइक H’ness CB350 लिगेसी एडिशन को नए पर्ल सायरन ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स और फ्यूल टैंक पर लिगेसी एडिशन बैज दिया गया है, जो की 1970 के दशक की दिग्गज CB350 से एंस्पायर्ड है।

यह भी पढ़ें: आप अपने पसंद का मोबाइल नंबर को अब बना सकेंगे खुद का, बहुत ही आसान है इसका प्रोसेस।

बाइक की इंजन क्षमता।

होंडा की इन दोनों मोटरसाइकिल्स CB350RS और H’ness CB350 में OBD2 के हिसाब से अपडेट इंजन मिलता है। इन दोनों बाइक्स में 350cc, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 20.78 बीएचपी और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

दोनों बाइक्स की स्पेसिफिकेशन।

इन दोनों Honda 350CC Bike में ड्यूटी पर गियरबॉक्स एक 5-स्पीड यूनिट है जिसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी मिलता है। दोनों बाइक्स को इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल को जोड़ा गया है और यह दोनों बाइक एक्सट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ आती हैं। CB350RS अब होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है। इसमें होंडा की ओर से एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल दिया गया हैं।

यह भी पढ़ें: मार्केट में आ गई Tata Nano से भी छोटी EV Car, इसके फीचर्स के साथ रेंज को जान आप हो जाएंगे आप दिवानें।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी 350सीसी सेगमेंट की दोनों बाइक्स CB350RS और H’ness CB350 मोटरसाइकिलों को देश भर में प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बेचेगी। होंडा इन मोटरसाइकिल्स के साथ 10 साल की वारंटी पैकेज देती है जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी मिलती है। इस बाइक के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप होंडा की आधिकारिक वेबसाइट पर यहां क्लिक कर विजिट कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment