Harley-Davidson X440: मार्केट में आई हार्ले-डेविडसन के जैसी दमदार और सस्ती बाइक, Royal Enfield की पसंद रखने वालों के लिए अच्छा आप्शन।

Harley-Davidson X440: हार्ले-डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक का इंतज़ार समाप्त हो गया है। कंपनी ने पिछले दिनों नई मोटरसाइकिल Harley Davidson X440 को बिक्री के लिए आधिकारिक तौर पर भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। मजे की बात यह है कि कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को सिर्फ 2.29 लाख रुपये की स्टार्टिंग प्राइस में पेश किया है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 2.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है। इस मोटरसाइकिल को कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं, इसके लिए 25 हजार रुपये बुकिंग अमाउंट अग्रिम जमा करना होगा।

Harley-Davidson X440 है मेड इन इंडिया।

बता दें कि ये हार्ले-डेविडसन की पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जो कि पूरी तरह इंडिया में बनी है। इसके साथ ही हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की पार्टनरशिप में बना पहला मॉडल है। बात एर्गोनॉमिक्स की करें तो यह बगैर किसी स्वेप्ट बैक हैंडलबार या फॉरवर्ड-सेट फुटपेग के साथ लांच किया गया है, जैसा कि एक क्रूजर पर देखने को मिलता हैं। कंपनी ने इस बाइक में मिड-सेट फुटपेग एवं एक फ्लैट हैंडलबार दिया है। यह बाइक लुक के मामले में काफी स्पोर्टी है।

यह भी पढ़ें: भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगी Tata Nano EV, शानदार होंगे इस Ev Car से जुड़े ख़ासियत।

Harley-Davidson X440 का लुक।

हार्ले-डेविडसन ने इस बाइक का स्टायलिंग वर्क बनाया है, वहीं इसकी टेस्टिंग, इंजीनियरिंग और इसे पूरी तरह विकसित हीरो मोटोकॉर्प ने किया है। देखने में यह काफी स्टायलिश लग रहा है जिसमें हार्ले डेविडसन का DNA देखने को मिलता है। जारी हुईं फोटोज को देखें तो मालूम चलता है कि कंपनी द्वारा इस बाइक में डे-टाइम-रनिंग लाइट्स का यूज किया गया है, जिस पर ‘Harley-Davidson’ अंकित है।

Harley-Davidson X440 के मॉडल और उनकी प्राइस।

हार्ले डेविडसन नेट इनवेरिएंट लॉन्च किए हैं जिनकी एक्स शोरूम कीमत इस प्रकार से है।

  • X440 S टॉप वेरिएंट है जिसकी कीमत 2.69 लाख रुपये है।
  • X440 Vivid की कीमत 2.49 लाख रुपये
  • X440 Denim यह बेस वेरिएंट है जिसके 2.29 लाख रुपये है।

Harley-Davidson X440 पावर और परफॉर्मेंस।

Harley Davidson X440 को मॉर्डन-रेट्रो लुक दिया गया है और इस बाइक में कंपनी ने नए 440 सीसी की कैपिसिटी का सिंगल-सिलेंडर इंजन यूज किया है जो 27hp की पावर एवं 38Nm का टॉर्क पैदा करता है। परफॉर्मेंस और इंजन के मामले में यह बाइक डायरेक्ट रॉयल इनफील्ड को टक्कर देता है। वहीं रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 सीसी की बात करें तो यह 1.93 लाख रुपये से 2.21 लाख रुपये के बीच आता है। हार्ले डेविडसन की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर इस बाइक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Join Us

1 thought on “Harley-Davidson X440: मार्केट में आई हार्ले-डेविडसन के जैसी दमदार और सस्ती बाइक, Royal Enfield की पसंद रखने वालों के लिए अच्छा आप्शन।”

Leave a Comment