Facebook अब बिज़नेस के लिए भारतीय युजर्स को देगा 50 लाख रूपए तक का लोन, जानिए कैसे करे Apply

भारत की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कम्पनी फेसबुक (Facebook) की तरफ से भारत के यूजर्स के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है। फेसबुक (Facebook) ने भारत के लगभग 190 शहरों में वैसे लोगों को लोन देने की घोषणा की है, जो लोग स्वय का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। छोटे व्यवसाय की शुरुआत करनेवाले को फेसबुक (Facebook) 5 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन देकर पूँजी उपलब्ध कराने में उनकी सहायता करेगा। अपने उपभोक्ताओं को लोन देने के लिए फेसबुक ने Indifi के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत फेसबुक कम्पनी बिजनेस की शुरुआत करनेवालों को लोन देगी।

फेसबुक (Facebook) के CEO मार्क जुकरबर्ग के अनुसार उपभोक्ताओं को कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं

फेसबुक (Facebook) के CEO मार्क जुकरबर्ग के नेतृत्व में फेसबुक (Facebook) इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने इस लाभकारी योजना को लॉन्च किया है। इस योजना में उन्होंने कहा कि कारोबार करनेवाले कारोबारियों को इस योजना का फयदा लेने के लिए अपना कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी द्वारा यह लोन 17-20 प्रतिशत की ब्याज दर पर मुहैया कराई जायेगी। अगर कोई महिला यह लोन लेती है तो उसे कंपनी की तरफ से 0.2 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।

भारत सहित अन्य 30 देशों में हो चुका है शुरू

फेसबुक (Facebook) इंडिया के मुताबिक छोटे और लघु उद्योगों शुरुआत करने के लिए छोटे उद्यमो को पूँजी की जरूरत होती है। व्यवसायियों के लिए इस पूँजी को जुटा पाना बहुत ही परेशानी भरा होता है। फेसबुक पूँजी उपलब्धि की इस समस्या को दूर करने के लिए एक सकारात्मक पहल करना चाहता है, इसलिए कंपनी ने इसकी शुरुआत की है। इसके लिए फेसबुक द्वारा 100 मिलियन डॉलर का एक फंड भी तैयार किया है, जिसका उपयोग भारत देश सहित अन्य 30 देशों में किया जाएगा। फेसबुक (Facebook) ने यह भी बताया कि गुरुग्राम, मुंबई, हैदराब्बाद, बेंगलुरु में अब तक 300 उद्यमियों को चार मिलियन डॉलर का लोन दिया जा चुका है।

Join Us

Leave a Comment