Delhi Metro Whatsapp Ticket: मेट्रो कार्ड का हुआ अब खेल खत्म, दिल्ली में अब सभी रूट्स पर New Whatsapp QR Code Ticket का होगा चलन।

Delhi Metro Whatsapp Ticket: दिल्ली मेट्रो में लोगों को स्मार्ट कार्ड रिचार्ज के लिए या टोकन लेने के लिए लोगों को लंबी लाइन अब नहीं लगानी होगी। दरअसल दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) के द्वारा क्यूआर बेस्ड टिकट तकनीक शुरू किया जा रहा है, जिसमें लोगों को टिकट के लिए किसी टोकन, पर्ची या फिर कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। यह एक नया मोबाइल बेस्ड क्यूआर कोड टिकटिंग (Delhi Metro Whatsapp Ticket) प्रणाली होगा, जिसमें डायरेक्ट मोबाइल से टिकट लिया जा पाएगा।

Delhi Metro Whatsapp Ticket से होगी सहूलियत।

रिपोर्ट के अनुसार, इस तकनीक के लिए एप्लीकेशन यूज के लिए तैयार है और इस प्लान को दिल्ली मेट्रो जून के अंतिम तक लॉन्च भी कर सकती है। इसके बाद डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) के द्वारा ट्रॉयल रन प्रारंभ होगा। इसमें जांचा जाएगा कि क्यूआर आधारित टिकटिंग सिस्टम स्मूथ चल पा रहा है या नहीं? इस प्रकार यूजर्स बगैर किसी परेशानी के क्यूआर कोड टिकट ले पाएंगे।

यह भी पढ़ें: OYO होटल के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, गर्लफ्रेंड को ले जाने से पहले जान लें यह बात…

Delhi Metro Whatsapp Ticket का कैसे कर पाएंगे उपयोग?

आपको क्यू आर कोड के लिए ई-टिकट का यूज करना होगा। इसके लिए यूजर्स को दिल्ली मेट्रो रेल ऐप का यूज करना होगा। यह ऐप लोगों को कई मोड से भुगतान का विकल्प देगा। एक दफा भुगतान पूरा हो जाएगा, तो इसके बाद क्यूआर कोड जनरेट कर सकेंगे। पैसेंजर्स को सिंपल अपना मोबाइल क्यूआर कोड के सामने प्रस्तुत करना होगा। फिर ऑटोमेटिक मेट्रो एंट्री गेट खुल जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के क्यूआर टिकट सिस्टम के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Join Us

5 thoughts on “Delhi Metro Whatsapp Ticket: मेट्रो कार्ड का हुआ अब खेल खत्म, दिल्ली में अब सभी रूट्स पर New Whatsapp QR Code Ticket का होगा चलन।”

  1. Agr kisi costomer ko by the way whtrp ticket QR lene ke baad vo person kisi Karan se matro mein let ya der ho jata h to 159 excess time trip ka solution kaise hoga by phone pls reply must

    Reply

Leave a Comment