Comet EV Car: 500 रुपये में दौड़ेगी 1000 किमी, फीचर्स जान आप हो जाएंगे इस कार के फैन।

Comet EV Car: देश में 27 अप्रैल से Comet EV टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध है। इस कार की बुकिंग 15 मई से शुरू होगी और मई महीने के आखिर में डिलीवरी शुरू हो जाएगी। MG का कहना है कि Comet EV कार सिर्फ 519 रुपए में 1000 किमी चलेगी। कंपनी ने अपनी बहुप्रतीक्षित थ्री-डोर Comet EV लॉन्च कर दी है। इसकी स्टार्टिंग प्राइस 7.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) होगी.। इस कार की यह शुरुआती कीमत है, शीघ्र ही इसके अन्य वेरिएंट की कीमतों का ऐलान किया जाएगा। Comet EV MG कंपनी की सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार है।

Tata Tiago से सस्ती है यह कार।

बता दें कि यह कार (Comet EV Car) टाटा मोटर्स की Tata tiago से भी सस्ती है। इस कार का निर्माण गुजरात के हलोल फैक्ट्री में किया जा रहा है। MG ZS EV के बाद यह कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक गाड़ी है। कंपनी इसके जरिए उन ग्राहकों को टारगेट कर रही है जो सस्ती इलेक्ट्रिक कार खोज कर रहे हैं।

ये भी पढें: इस डिवाइस से पूरी जिंदगी फ्री में चलेगा टीवी, बिना रिचार्ज उठा सकेंगे 250+ चैनल्स के मजे।

MG Comet के खूबियां।

एमजी ने इस इलेक्ट्रिक कार (Comet EV Car) को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया है। ये कार Wuling Air EV पर आधारित है। यह छोटी कार दिखने में खूब आकर्षक है। इसके लिए चार्जिंग पोर्ट को लाइट बार के नीचे सामने की ओर दिया गया है, और इसके फ्लैप पर कंपनी का बैजल है।

मिलेंगे 5 कलर ऑप्शन।

कॉमेक्ट ईवी (Comet EV Car) 12-इंच अलॉय व्हील्स पर ड्राइव होती है। इतने छोटे आकार का व्हील बाजार में मौजूद किसी अन्य कार में नहीं है। इसमें पतले हेडलाइट, छोटा फ्रंट ग्रिल और LED लाइट बार दिए गये हैं। इस कार में एक्सटेंडेड होराइजन कनेक्टिंग लाइट्स हैं। कंपनी ने Comet EV को 5 रंगों में लांच किया है। कार पर कंपनी मेड स्टीकर को लगाकर इसे और अधिक आकर्षक बना सकते हैं।

MG Comet EV की बैट्री।

MG ने इस कार (Comet EV Car) को 17.3kWh की बैटरी दिया है जो डस्ट रेजिस्टेंस और वॉटर के लिए IP67-रेटेड है और इसकी रेंज 230 किमी है जो ARAI से प्रमाणित है। MG एक 3.3 केडब्ल्यू ऑनबोर्ड चार्जर दे रहा है जो इसे पूरी तरह चार्ज करने में सात घंटे का वक्त लेता है। कंपनी ने Tata AutoComp से बैटरी ली है।

ये भी पढें: घर बैठे बनाएं वोटर आईडी कार्ड, जानें अप्लाई का पूरा प्रोसेस New लिंक के साथ।

इस कार में Keyless एंट्री।

इस कार (Comet EV Car) में कंपनी ने एक रोटरी ड्राइव सिलेक्टर दिया है। Comet EV में Apple CarPlay और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, तीन USB पोर्ट, मैनुअल AC कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, keyless एंट्री और 55 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स हैं। Comet EV के खूबियों में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ABS, EBD, रिवर्स कैमरा, फ्रंट व रियर 3 पॉइंट सीटबेल्ट्स, एवं सेंसर के साथ ही डुअल फ्रंट एयरबैग दिया हैं।

Join Us

1 thought on “Comet EV Car: 500 रुपये में दौड़ेगी 1000 किमी, फीचर्स जान आप हो जाएंगे इस कार के फैन।”

Leave a Comment