Cheapest OTT Plan: जियो और एयरटेल को टक्कर दे, इस कंपनी ने कम खर्च में लॉन्च किया OTT प्लान।

Cheapest OTT Plan: बीएसएनएल ने जियो और एयरटेल को पछाड़ते हुए अपने यूजर्स को इंटरनेट के साथ एंटरटेनमेंट के लिए आकर्षक ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश कर रही है। जियो और एयरटेल की तुलना में बीएसएनएल के ये प्लान सस्ते हैं। दरअसल यह प्लान बीएसएनएल के सिनेमा प्लस फाइबर प्लान्स है

विशेष रूप से 49 रुपये, 199 रुपये और 249 रुपये की कीमत वाले ये Cheapest OTT Plan ऐड ऑन ओटीटी पैक है जिसमें विभिन्न ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। वहीं 49 रूपए वाले प्लान में कंपनी की ओर से अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के लिए लायन्सगेट, हंगामा, शेमारू और एपिकऑन का ऐक्सेस ऑफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: OKHI-90 Electric Scooter हुई लांच, सिंगल चार्ज में मिलेगा 160 किमी का रेंज, देखें फीचर्स और कीमत भी।

Cheapest OTT Plan के रिचार्ज।

वहीं Cheapest OTT Plan में से एक 199 रूपए के ऐड–ऑन ओटीटी पैक की बात करें तो इसमें यूजर्स को सोनी लिव प्रीमियम, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार, ज़ी5 और यप्प टीवी का सब्सक्रिप्शन दिया जायेगा। इसके अलावा 249 रूपए वाले ओटीटी ऐड ऑन पैक में यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव प्रीमियम, लायन्सगेट, हंगामा, शेमारू और यप्प टीवी का मुफ्त ऐक्सेस दिया जा रहा है। ध्यान दें कि आपके मेन बिल के साथ ही ऐड-ऑन पैक का सब्सक्रिप्शन चार्ज जोड़ दिया जायेगा।

Cheapest OTT Plan के साथ मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट।

जियो फाइबर की ओर से अपने पोस्टपेड प्लान्स के नए सब्सक्राइबर्स को 398 रूपए का डाटा बैक अप प्लान ऑफर किया जा रहा है जिसे यूजर्स को 5 महीने के लिए सब्सक्राइब कराना होगा। इस प्लान का चार्ज 1990 प्लस जीएसटी है जिसमें इंटरनेट की स्पीड 10Mbps है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड डाटा देखने को मिलता है और साथ ही फ्री वॉइस कॉलिंग और 550 से ज्यादा टीवी चैनल ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में डिज्नी + हॉटस्टार, जी5, जियो सिनेमा, सोनी लिव और इरोज नाउ जैसे कई ऐप्स का फ्री ऐक्सेस देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें: पटना- दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत, सिर्फ 6 घंटे में पहुँच सकेंगे दिल्ली, देखें पूरी खबर।

Cheapest OTT Plan से साथ Wink म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन।

बीएसएनएल की सबसे सस्ती प्लान 499 रूपए की है जिसमें इंटरनेट की स्पीड 40 Mbps तक की है। इस प्लान में कम्पनी की ओर से यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग भी दिया जायेगा। कम्पनी की ओर से यूजर्स को इस प्लान में विंक म्यूजिक और ओपोलो 24×7 का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको कोई ओटीटी सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा। बीएसएनएल के Cheapest OTT Plan के अलावा अन्य प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं।

Join Us

1 thought on “Cheapest OTT Plan: जियो और एयरटेल को टक्कर दे, इस कंपनी ने कम खर्च में लॉन्च किया OTT प्लान।”

Leave a Comment