CA के परीक्षा में भाई-बहन का जलवा, महज 19 साल की नंदनी ने किया टॉप भाई को मिली 18वीं रैंक

देश की मुश्किल परीक्षा में से एक इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया के जारी परिणाम में मध्य प्रदेश के भाई बहनों ने अपनी सफलता से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। नंदिनी में ऑल इंडिया में टॉप किया है, जबकि उनके भाई सचिन अग्रवाल को 18वीं रैंक हासिल हुई है।

मध्यप्रदेश के मुरैना की नंदिनी ने महज 19 वर्ष के उम्र में ही इस कीर्तिमान को स्थापित कर लिया है। चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि साथ में तैयारी करने वाले उनके भाई सचिन अग्रवाल ने भी 18 वीं रैंक हासिल कर बाजी मारी है।

पढ़ाई में ही शुरू से ही मेधावी रही नंदिनी ने सीए इंटरमीडिएट यानी आईपीसीसी की परीक्षा में भी ऑल इंडिया में 31 वीं रैंक हासिल की थी। नंदिनी के भाई सचिन कहते हैं, मुझे 70 फीसद अंक भी आते तो मुझे खुशी होती। लेकिन नंदिनी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और यह सफलता की हकदार है। वह मेरी मेंटर है।

दोनों भाई बहन साथ मिलकर इसकी तैयारी करते थे। बता दें कि बीते सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने सीए फाइनल का रिजल्ट जारी किया था। इसमें नंदिनी ने 800 में से 614 अंक लाकर ऑल इंडिया में प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर की साक्षी ऐरन ने 613 अंक हासिल की है।

Join Us

Leave a Comment