Bihar Police Recruitment: बिहार में सिपाहियों की शुरू हुई बंपर वेकेंसी, 21391 पदों के लिए आवेदन शुरू, ये रहा योग्यता एवं सबकुछ।

Bihar Police Recruitment: बिहार की नीतीश सरकार ने 9 जून को बिहार पुलिस में बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती प्रक्रिया के तहत सिपाही के कुल 21,391 पदों पर बहाली होगी। बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग सामान्य सशस्त्र में अलग-अलग जिलों बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की अन्य इकाइयों में 21700 से लेकर 69100 वेतनमान लेवल 3 के लिए यह भर्तियां निकली हैं। ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस 20 जून से शुरू होगा और आखिरी तारीख 20 जुलाई 2023 है। आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद आवेदन पत्रों का सत्यापन होगा और जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र अवैध होंगे, उनके लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी।

Bihar Police Recruitment का परीक्षा पैटर्न।

Bihar Police Recruitment के इस बहाली (Bihar Police Recruitment) में लिखित परीक्षा का लेवल बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के मैट्रिक अथवा समकक्ष लेवल का होगा। यानी दसवीं लेवल की परीक्षा होगी। लिखित एग्जाम में अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित और जीके एवं करंट अफेयर्स से जुड़े हुए वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। 2 घंटे की परीक्षा में सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा का यह धांसू गाड़ी दुश्मन को करेगा पस्त, सेना को डिलिवरी मिलनी हुई शुरू, जानें इसकी खूबियां।

बता दें कि लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाना अनिवार्य होगा, क्योंकि 30 प्रतिशत से कम अंक लाने वालों को शारीरिक दक्षता एग्जाम के लिए असफल करार दिया जाएगा। इसके लिए दो घंटे का वक्त मिलेगा और सर सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा।

Bihar Police Recruitment की चयन प्रकिया।

5 गुना उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता एग्जाम के लिए चयन लिखित एग्जाम में हर आरक्षण या अनारक्षित श्रेणी के पदों की संख्या के अनुसार 5 गुना उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सलेक्ट किया जाएगा। अधिसूचना में स्पष्ट बताया गया है कि लिखित एग्जाम अंतिम मेरिट लिस्ट का आधार नहीं होगी बल्कि यह फिजिकल दक्षता जांच एग्जाम आदि के लिए क्वालीफाइंग होगी। शिक्षक बहाली की तरह इसमें बिहार का नागरिक होना जरूरी नहीं रखा गया है, भारतीय नागरिक भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Bihar Police Recruitment के लिए योग्यता।

1 अगस्त 2022 तक इंटर पास होना अनिवार्य है। बिहार राज्य के मदरसा बोर्ड द्वारा जारी मौलवी सर्टिफिकेट या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड के द्वारा जारी शास्त्री (अंग्रेजी सहित) व आचार्य (अंग्रेजी रहित) सर्टिफिकेट या राज्य सरकार के द्वारा संबद्ध अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे। आयु का निर्धारण मैट्रिक व समकक्ष प्रमाण पत्र के हिसाब से होगा। इसके लिए कट ऑफ तारीख 1 अगस्त 2022 रखा गया है। सामान्य श्रेणी के पुरुषों व महिलाओं के लिए आयु 18 से 25 साल तय की गई है। यानी 1 अगस्त 2022 को जनरल वर्ग के जो उम्मीदवार 18 से 25 साल के होंगे, अप्लाई कर सकेंगे।

Bihar Police Recruitment के लिए शारिरिक योग्यता।

अनारक्षित यानी कि सामान्य श्रेणी एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 165 सेंटीमीटर ऊंचाई अनिवार्य है। अत्यंत पिछड़ा श्रेणी के पुरुष के लिए 160 सेंटीमीटर की न्यूनतम ऊंचाई अनिवार्य है। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के पुरूष उम्मीदवारों के लिए 160 सेंटीमीटर ऊंचाई अनिवार्य है। सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए 155 सेंटीमीटर न्यूनतम लंबाई निर्धारित है।

यह भी पढ़ें: अमूल डेयरी के साथ करें बिजनेस, जिससे होगी मोटी कमाई, यह है Franchisee लेने का प्रोसेस।

वहीं, सीना की माप सिर्फ पुरुषों की होगी, महिला उम्मीदवारों की नहीं। अनारक्षित व पिछड़ा श्रेणी के पुरुषों के लिए बगैर फुलाए 81 सेंटीमीटर व फुलाकर 86 सेंमी न्यूनतम माप निर्धारित है। अत्यंत पिछड़ा श्रेणी के पुरुषों के लिए यही माप तय है। अनुसूचित वर्ग के पुरुषों के लिए बगैर फुलाए 79 सेंटीमीटर व फुला कर 84 सेंटीमीटर माप तय है। सीना की माप में न्यूनतम 5 सेंटीमीटर का अंतर होना जरूरी है। पुरुषों में सीना की मापी होगी, जबकि महिलाओं के लिए वजन को प्राथमिकता दिया गया है। सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 48 किलोग्राम वजन होना अनिवार्य है। उम्मीदवार इस बहाली से जुड़े विज्ञापन और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

Join Us

Leave a Comment