Baby Corn Business: 15,000 के निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, सरकारी भी करेगी आपको मदद, होगी बंपर कमाई।

Baby Corn Business: भारत के अधिकतर लोग खेती कर रहे हैं और तेजी से कृषि की ओर बढ़ भी रहे हैं। महंगाई के इस युग में हर कोई अधिक से अधिक आमदनी करना चाहता है। यदि आप भी खेती के माध्यम से मोटी आमदनी करना चाहते हैं तो हम ऐसे ही फसल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे वर्ष में तीन से चार बार उगाकर कमाई कर सकते हैं। जिस फसल के बारे में बात कर रहे हैं वह बेबी कॉर्न।

हर जगह इसकी खूब डिमांड है। कई सारे पोषक तत्व मौजूद रहने के कारण पांच सितारा होटल, रेस्टोरेंट आदि में इसकी भारी बिक्री होती है। ऐसे में आप डिमांड को पूरी कर इसकी खेती कर अच्छी-खासी आमदनी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सरकार ने बदल दिए सोने की Gold Hallmark से जुड़े नियम, जानिए घरों में रखे पुराने गहनों का क्या होगा?

Baby Corn Business के लिए आवश्यक समय।

मालूम हो कि देश में गेहूं और चावल के बाद सबसे अधिक खेती मक्के की होती है। साल भर बेबी कॉर्न की (Baby Corn Business) खेती हो सकती है। मक्का के भुट्टे को ही बेबी कॉर्न कहते हैं। इसकी खेती एक साल में 3 से 4 बार कर सकते हैं। फसल पूरी तरह से तैयार करने में 45 से 50 दिन का वक्त लगता है। यह काफी पौष्टिक होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में कार्बोहाइड्रेड, विटामिन, कैल्सियम और प्रोटीन होता है। आपके लिए इसकी खेती काफी मुनाफे वाला हो सकता है।

Baby Corn Business में खर्च।

एक एकड़ एरिया में बेबी कॉर्न फसल उगाने में 15 हजार रुपये का खर्च होता है। वहीं एक लाख रुपये तक आमदनी होती है। साल में 4 दफा फसल लगाकर 4 लाख रुपये तक आसानी से किसान कमा सकते हैं। हालांकि, फिलहाल इसकी बिक्री के लिए व्यवस्थित सप्लाई चैन की कमी है, ऐसे में खेतिहरों को इसकी बिक्री करने में थोड़ी दिक्कत झेलनी पड़ सकती है। मगर वक्त के साथ इसकी मांग और तेज हो रही है। ऐसे में खेतिहरों को इससे काफी लाभ हो सकता है।

यह भी पढ़ें: पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने को लेकर New अपडेट, जल्द करें यह काम नहीं तो होगी परेशानी।

Baby Corn Business के लिए सरकार देगी सहायता।

अगर आप व्यापक स्तर पर बेबी कार्न की फसल करना चाहते हैं और आपको वित्तीय दिक्कत आ रही है। ऐसी परिस्थिति में आप सरकार से लोन भी ले सकते हैं। केंद्र सरकार मुख्य और बेबी कॉर्न की खेती के लिए बढ़ावा दे रही है। इस संदर्भ में ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment