Amazon Easy Store की फ्रेंचाइजी ले करे अच्छी कमाई, जानें कैसे शुरू करे यह बिजनेस ?

अभी के समय में ऑनलाइन व्यापार का चलन बहुत ही तेजी में बढ़ गया है लोग अपने आवश्यकता का सामान अपने घर से ही ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से मँगा लेते है अभी के समय में अमेज़न विश्व की सबसे बड़ी E-commerce कंपनी है और लोगो को ऑनलाइन शॉपिंग का भरोसा भी अमेज़न ने ही जीता है। आप भी अमेज़न के साथ जुड़कर Amazon Easy Store Franchise का व्यापार शुरू कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ पढ़ने के लिए मिलेगी।

अमेज़न (Amazon) जो अबतक ऑनलाइन ही उपलब्ध था अब वो ऑफलाइन मार्किट में भी जगह बनाने वाला है अगर आप भी अमेज़न के साथ जुड़कर अपना Amazon Easy Store Franchise को शुरू करना चाहते है तो इसकी जानकारी आप इस लेख के जरिये पा सकते है इसमें हम आपको सभी बातें विस्तार से समझाएंगे।

अमेज़न इजी स्टोर (Amazon Easy Store) का केवल एक ही मकसद है की सभी ग्राहकों को अपने साथ जोड़ना चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन उनका काम यही है जो ऑनलाइन शॉपिंग करना जानते है वो वेबसाइट पर जाकर शॉपिंग कर सकते है और जिनको ऑनलाइन ख़रीदारी का ज्ञान नहीं है वो ऑफलाइन अमेज़न इजी स्टोर में जाकर ख़रीदारी कर सकते है।

अमेज़न इजी स्टोर (Amazon Easy Store) के फायदे?

अभी के समय मे अमेज़न एक बहुत बड़ा पहचान बन चूका है, कि अब छोटे बड़े विभिन्न व्यापारी इसके साथ जुड़कर अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं अगर आप अमेज़न के साथ अमेज़न का इजी स्टोर खोलते है तो इसके बहुत से फायदे है जैसे :

  • अमेज़न (Amazon) विश्व की सबसे बड़ी कंपनी है जिसमे आपको बिजनेस करने का मौका मिलेगा।
  • अमेज़न बिजनेस के लिए ज्यादा ज़मीन की जरूरत नहीं पड़ती है आप 200 Sqft जगह में भी काम चला सकते है।
  • अमेज़न की वेबसाइट पर जो भी प्रोडक्ट लिस्टेड है उसे आप अपने स्टोर से भी बेच सकते है।
  • कोई माल (Inventory) खरीदने की जरूरत नहीं है जो भी समान होगा उसको अपने लैपटॉप या टीवी स्क्रीन पर दिखाना है और उसका आर्डर बुक करके उसको बेचना है।
  • ये एक दाम का स्टोर है पुरे मूल्यों पर यहां सामान की बिक्री होती है।
  • अमेज़न 1 से लेकर 12% तक किसी भी माल को सेल करने पर कमिशन देता है।

अमेज़न इजी स्टोर की Eligibility or Requirement

अमेज़न इजी स्टोर (Amazon Easy Store) आपको निवेश केवल 3 लाख तक ही करना है जो स्टोर सेटअप के लिए काम आती है।

  • अमेज़न इजी स्टोर (Amazon Easy Store) के लिए आपकी ज़मीन ग्राउड फ्लोर पर होनी चाहिए।
  • आपकी ज़मीन ऑन रोड होनी चाहिए।
  • आपकी आयु 20 से 45 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आप शैक्षणिक योग्यता 10th पास होने चाहिए।
  • अमेज़न इजी स्टोर (Amazon Easy Store) बिज़नेस में सबसे ज्यादा मार्केटिंग होती हैं इसलिए व्यक्ति को मार्केटिंग के बारे में सभी जानकारी होना चाहिए।
  • ऑफिस सेटअप का सारा सामान आपके ख़ुद के पास होना चाहिए।
  • डाक्यूमेंट्स की भी जरूरत होगी

Amazon Easy Store फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • अमेज़न इजी स्टोर खोलने के लिए आवेदन करने के लिए आपको अमेज़न की इस अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा, https://www.amazon.in/b?ie=UTF8&node=16246877031
  • यहाँ से आपको सामने ही ‘Register Now’ एक बटन दिखाई दे जायेंगे, आपको उसे Click करना है
  • इसके बाद अगले पेज में आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी आपको वह जानकारी देनी होगी हालांकि यह जानकारी कुछ बेसिक जानकारी ही होगी. यही इसमें रजिस्टर करने के लिए आवेदन फॉर्म होगा
  • इसे भरने के बाद अंत में आपको Submit बटन पर Click करके इस Registration Form को जमा करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।

अमेज़न इजी स्टोर (Amazon Easy Store) में प्रॉफिट

आईए अब आंकड़े की सहायता से जानते है की जितना पैसा हमने निवेश किया है उसपे कितना प्रॉफिट मिलेगा अमेज़न 1 से लेकर 12% तक किसी भी प्रोडक्ट को सेल करने पर कमिशन देता है। मान के चले की हर समान पर हमको औसतन 8% (on Average) का कमिशन मिलता है अगर आपके अमेज़न स्टोर पर हर दिन 30 कस्टमर भी आते है और वो हज़ार रुपया (on Average) का सामान खरीदते है तो आपकी दिन भर की सेल होगी 30,000 इसका हम 8% निकाले तो 2400 हर दिन की (on Average) कमाई है जो महीने का 72000 केवल बचत के होंगे अगर आप सेल ज्यादा करते है तो आप इसमें ज्यादा भी कमा सकते है इसके इलावा आप अमेज़न से आर्डर किये गए सामान को डिलीवरी देकर भी पैसे कमा सकते है।

Join Us

Leave a Comment