Aadhaar Photo Update: अब हम आधार कार्ड में लगे बदसूरत फोटों को भी बदल, लगा सकते है सुंदर फ़ोटो वो भी केवल 1 दिन में।

Aadhaar Photo Update: देश के लोगों के लिए आधार कार्ड सबसे अहम कागजात है। यह 12 अंक का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर है। यह अंक यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के द्वारा निर्गत होता है। Aadhaar Number में आदमी का नाम, बायोमेट्रिक डेटा, घर का एड्रेस, लिंग आदि के बारे में जानकारी होती है। इसका इस्तेमाल हम आई-डी प्रूफ के रूप में करते हैं।

अगर बैंक खाता खुलवाना हो या कोई कानूनी कार्रवाई करनी हो या फिर ट्रेन का टिकट बुक करना हो इंसानों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आज के दौर में किसी भी आदमी की पहचान के लिए आधार कार्ड माना जाता है। अगर इसे समय रहते अपडेट नहीं कर पाते हैं तो आप दिक्कत में पड़ सकते हैं। एक वक्त के बाद आपको अपना आधार कार्ड का फोटो अपडेट (Aadhaar Photo Update) करा लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पेमेंट करने वाले रहें सावधान, लोग ऐसे बन रहे ठगी का शिकार।

आप अपने आधार कार्ड में अपने घर का पता, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, जेंडर व ई-मेल आईडी अपडेट करवा सकते हैं। इसी के साथ ही आप Aadhaar Photo Update, आईरिस अपडेट और फिंगरप्रिंट को अपडेट करवा सकते हैं।

आधार कार्ड को कैसे करें अपडेट।

आप नजदीक के एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेंटर में जाना होगा। यहां पर आधार कार्ड को आप अपडेट करवा सकते हैं। अगर आधार केंद्र जाकर आप अपडेट करवाना है तो uidai.gov.in की पोर्टल पर जाकर के नजदीक के आधार केंद्र का अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं। आप आधार ऐप को डाउनलोड कर लें। यहां आप अन्य जानकारी भी अपडेट कर सकते हैं।

Aadhaar Photo Update कैसे करें।

आधार कार्ड पर अपनी तस्वीर बदलने या फिर अपडेट (Aadhaar Photo Update) करने के लिए नजदीक के आधार के एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेंटर पर जाना होगा। इसके लिए आप यहां क्लिक कर पोर्टल से अप्वाइंटमेंट लें। इसके लिए 50 रुपये का सामान्य चार्ज देना होगा। सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक डिटेल्स कलेक्ट के बाद ऑपरेटर आपकी तस्वीर और फिंगरप्रिंट व आईरिस स्कैन लेगा। अब ऑपरेटर रिक्वेस्ट नंबर (URN) जनरेट करेगा। आधार कार्ड अपडेट होने के बाद अपडेट वाला आधार कार्ड यूआईडीएआई की पोर्टल पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment