Aadhaar Card Online : खो जाए आधार कार्ड तो घर बैठे ऐसे ऑनलाइन अप्लाई करें, PVC आधार कार्ड, जानिए पूरी प्रक्रिया

Aadhaar Card Online : आधार कार्ड एक काफी जरूरी दस्तावेज है। यह हमारी पहचान का एक प्रमुख हिस्सा बन गया है। अब आधार कार्ड को पैन नंबर, राशन कार्ड आदि से लिंक करना अनिवार्य है। ऐसे में अगर आधार कार्ड गुम हो जाए तो दिक्कत बढ़ सकती है। आज बता रहे हैं कि आप कैसे पीवीसी कार्ड वाला आधार बना सकते हैं। अगर आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card Online) गुम हो जाता है तो आप बगैर किसी परेशानी के यूआइडीएआइ से पुनः बनवा सकते हैं। PVC यानी कि पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स एटीएम कार्ड की तरह प्लास्टिक कार्ड होता है, जिसमें आधार कार्ड के बारे में जानकारी होती है।

आधार कार्ड (Aadhaar Card Online) PVC कार्ड के लिए देनी होगी इतने रूपए

नया पीवीसी कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपए भुगतान करना होगा। पीवीसी आधार कार्ड में QR कोड, माइक्रो टेक्स्ट, होलोग्राम होगा। इसमें आपकी तमाम जानकारी होगी।

ऑफलाइन ऐसे बनवा सकते हैं पीवीसी आधार कार्ड (Aadhaar Card Online) अगर आप ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आधार केंद्र जाना होगा। वहां भुगतान जमा करके अपना न्यू आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Bihar Board Certificate Online: बिहार बोर्ड ने 39 साल के सर्टिफिकेट को किया ऑनलाइन, घर बैठे मिल सकेगा सॉफ्ट कॉपी, जानिए प्रक्रिया

पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card Online) ऑनलाईन बनवाने का स्टेप

  • UIDAI की पोर्टल Get PVC Aadhaar पर जाएं।
  • ‘My Aadhaar’ विकल्प में जाएं
  • फिर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर टच करें।
  • अपना आधार का 12 अंक का नंबर या फिर 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी दर्ज करना होगा।
  • फिर अपना कैप्चा या सिक्योरिटी कोड भरें।
  • OTP के लिए Send OTP पर टच करें।
  • रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी जाएगा, उसे भरें तब सबमिट कर दें।
  • इसके बाद PVC कार्ड कार्ड का प्रिव्यू दिखेगा‌।
  • फिर अब 50 रुपये भुगतान को जमा कर दें। आपके पीवी कार्ड का आर्डर हो गया। आपके घर स्पीड पोस्ट से आधार पहुंच जाएगा।
Join Us

Leave a Comment