8वीं पास युवक ने बनाया हेलीकॉप्टर, ट्रायल उड़ान के दौरान हादसा, भारत के युवा वैज्ञानिक का निधन

इस्‍माइल के ‘Make In India’ सपने का बहुत ही दुखद अंत हुआ,आपको बता दें कि टेस्‍ट उड़ान के दौरान हेलीकॉप्‍टर क्रैश होने से निधन हो गया।

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के यवतमाल में एक युवा के ‘मेक इन इंडिया’ सपने का एक दुखद अंत हो गया है। अपने योजना के परीक्षण के दैरान “मुन्ना हेलीकॉप्टर” के क्रैश होने से उसे बनाने वाले शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख का निधन हो गया।

यवतमाल जिले के फुलसावंगी गाँव के निवासी शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख ने पढ़ाई तो सिर्फ 8वीं कक्षा तक की थी लेकिन एक दृढ़संकल्प हेलीकॉप्टर बनाने का दिल मे बैठा रखा था। पेशे से वेल्डर 24 वर्ष के मुन्ना शेख ने पुर्जा-पुर्जा जोड़कर अपने गैरेज में ही एक हेलीकॉप्टर बना डाला। इसे उन्‍होंने नाम दिया था “मुन्ना हेलीकॉप्टर”।

मुन्ना ने अपनी ही वर्कशॉप में पूरी मेहनत के साथ एक हेलीकॉप्‍टर बनाया था। इसके लिए उसने रात-दिन मेहनत से एक कर दिए थे। जब हेलीकॉप्‍टर पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया तो इस्‍माइल उसे 15 अगस्‍त 2021 को उड़ाना चाहता था। जबकि इससे पहले उसने हेलीकॉप्टर का परीक्षण करने की योजना बनाई थी।

आपको बता दे की इलाके के स्थानीय विधायक राजेन्द्र नजरधाने ने बताया कि ज्‍यादा पढ़ा-लिखा नहीं होने के बाद भी मुन्ना में काबिलियत थी और अपने काबिलियत से उसने इलाके का नाम रोशन किया था। प्यार से लोग उसे ‘रेंचो’ बुलाते थे। विधायक नजरधाने के अनुसार, मुन्‍ना शेखर के बनाए हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बैंगलोर से विशेषज्ञ की एक टीम भी आने वाली थी। इसी उत्साह में एक दिन पहले रात में उसने हेलीकॉप्टर की परीक्षण उड़ान की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से हादसा हो गया और उसमे उसकी जान चली गई. इस्माइल के निधन से उमरखेड़ विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर है।

Join Us

Leave a Comment