28 अक्टूबर को मार्केट में लॉन्च हो रहा बजाज बिगेस्ट पल्सर 250 सीसी बाइक, कंपनी ने जारी किया टीजर

ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने अपने सबसे पॉपुलर और लोगों की पहली पसंद पल्सर बाइक की नए वेरिएंट बजाज पल्सर 250 CC का टीजर जारी कर दिया है। कंपनी त्योहार के मद्देनजर 28 अक्टूबर 2021 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी ने दावा कर रही है कि अब तक की सबसे बड़ी पल्सर बाइक होगी।

बजाज 250 CC पल्सर देखने में बेहद स्टाइलिश लग रहा है। पल्सर के पहले अन्य बाइक की तुलना में यह पल्सर देखने में भी बड़ा लग रहा है। नई पल्सर की हेड लैंप और टेल लैम्प एडवांस टेक्नोलॉजी की होगी। पीछे वाली सीट की ऊंची है। दिखने में स्टाइलिश 250 सीसी तगड़ी इंजन के साथ बजाज की नई पल्सर भारतीय बाजारों में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बता दें कि बजाज कंपनी पल्सर की कई मॉडल की बिक्री करता है। 125cc से लेकर 220cc इंजन तक के कुल आठ मॉडल में बजाज की पल्सर बाइक आती है। 125cc वाले पल्सर की शोरूम प्राइस 81,472 रूपए है। वहीं 220cc पल्सर की एक्स शोरूम प्राइस 1,33,907 रूपए है जबकि पल्सर RS 200 की एक्स शोरूम प्राइस 1,63,161 रुपए है।

उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय बाजारों में अन्य कंपनियों के बाइक को कड़ी टक्कर देने के लिए पल्सर 250 सीसी की कीमत 1.50 लाख रूपए तक हो सकती है। बढ़ाई जाए तो इसी साल के अंतिम तक भारतीय बाजार में न्यू जनरेशन केटीएम आरसी भी लॉन्च कर सकती है।

Join Us

Leave a Comment