15 अगस्त के बाद UP में अपनी ‘आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत करेंगे, चिराग पासवान

स्वर्गीय राम विलास पासवान के पुत्र और जमुई से सांसद चिराग पासवान आगामी 15 अगस्त से उत्तर प्रदेश में अपनी आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। जिसके लिए चिराग ने अभी से ही हुंकार भर दी है।

बिहार में आशीर्वाद यात्रा की शानदार सफलता के बाद चिराग ने आश्वस्त किया है कि यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए वे अपनी पार्टी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे। गठबंधन वाली सवाल पूछने पर उन्होंने कहा, इस पर बोलना अभी जल्दी बाजी होगी।

Aashirwad yatra chirag paswan

यूपी लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष शंकर पांडे ने बताया कि चिराग आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 15 अगस्त के बाद राज्य के विभिन्न जिलों में पार्टी संगठन को मजबूती देने के मकसद से ‘आशीर्वाद यात्रा’ निकालेंगे। इसके जरिए वह राज्य में लोजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत भी करेंगे। इस आशीर्वाद यात्रा के बलिया, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, आजमगढ़, भदोही और मिर्जापुर जिलों से गुजरने की संभावना है।

बता दें कि कुछ हफ्ते पूर्व ही बिहार के मत्स्य पालन मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने भी अपनी पार्टी वीआईपी को उत्तर प्रदेश में चुनावी अखाड़े में उतरने के लिए अपनी पार्टी को लांच किया था।

Join Us

Leave a Comment