स्वदेश पहुँचे ओलंपिक के ‘पदकवीर’, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

खेलों का महाकुंभ’ टोक्यो ओलंपिक 2020 का खेल खत्म हो गया है और भारत को वैश्विक पटल पर गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ी का आज अपने वतन लौटना हुआ। खिलाड़ियों का अशोका होटल में सम्मान समारोह भी शुरू हो रहा है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर पदकवीरों का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान काफी तादाद में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। स्वागत के दौरान एयरपोर्ट पर भारत माता की जय और वंदे मातरम् की गूंजने लगे।

बता दे कि एयरपोर्ट से खिलाड़ियों को सीधे होटल अशोका ले जाया गया है, जहां इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खिलाड़ियों से रूबरू हो रहे हैं। इसमें केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी और भारत सरकार के अफसर भी मौजूद हैं।

बता दें कि इस बार भारत एक स्वर्ण पदक समेत कुल 7 पदक अपने नाम किया है। नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक्स के आखिरी दिन जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था।
नीरज चोपड़ा के अलावा रवि दहिया, मीराबाई चानू,पीवी सिंधू, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पूनिया और पुरुष हॉकी टीम ने भारत के लिए मेडल जीता है।

Join Us

Leave a Comment