जाने राजगीर जू सफारी पार्क में क्या-क्या बनकर तैयार, कब खुलेगा आम आदमी के लिए

राजगीर बिहार के एक बेहतरीन पर्यटक स्थल के रूप में उभर रहा है जिसके तहत राजगीर में बड़े निर्माण कर राजगीर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, इसी निर्माण के क्रम में राजगीर ग्लास ब्रिज बनाया गया है और राजगीर जू सफारी पार्क के निर्माण का कार्य चल रहा है आपको बता दूं कि राजगीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक महत्वकांक्षी परियोजना वाइल्डलाइफ जू सफारी पार्क का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है जिसे अब आम जनता के लिए खोला जा सकता है

आपको बता दे कि राजगीर वाइल्डलाइफ जू सफारी पार्क के निर्माण और विकास का जिम्मा राज्य सरकार एवं पर्यावरण विभाग के कुमार हाइट प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है जू सफारी का शिलान्यास 2017 में किया गया था, कंपनी को कार्य आरंभ के दिन से ही अगले 2 वर्ष में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था जिसके तहत अगस्त 2020 में राजगीर जू सफारी पार्क को आम जनता के लिए खोल देना था पर विलंब के कारण जुलाई 2021 तक नहीं खोला जा सकता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस महत्वकांक्षी योजना मैं कुल 177 करोड़ और प्रथम चरण के ढांचागत विकास के लिए 60 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं

अभी राजगीर जू सफारी को आम लोगों के लिए खोलने में सबसे बड़ा समस्या शेर, बाघ, भालू जैसे बड़े पशुओं को लाने की है. राजवीर में पशु को लाने के क्रम में 3 महीना पहले जो सफारी में एक बंगाल टाइगर लाया गया है उम्मीद की जा रही है कि कि इस साल तक सभी जानवरों को जल्द ही लाया जाएगा वहीं राज्य में टाइगर सफारी का मेन गेट भी तैयार हो चुका है इसके अलावा जंगली जानवरों के बड़े इंक्लूजन के सामने लग रही है जो सफारी का फेंसिंग आदि लगभग पूरा हो चुका है ताकि आम आदमी जानवरों को बड़ी आराम से देख सकें।

दूसरी ओर जू सफारी के बाउंड्री वाल का काम लगभग पूरा हो चुका है जिसकी कुल लंबाई सोनागिरी की तराई जरासंध अखाड़ा से जट्टियन मार्ग तक 4 किलोमीटर की बताई जा रही है जू सफारी में रहने वाले जीव जंतु जैसे बाघ, शेर, भालू, तेंदुआ के लिए भी बड़े-बड़े फैंसिंग भी बन कर तैयार को चुका है यहाँ 23 फुट ऊंची घेराव में लोहे की जाली और फेंसिंग लगाई जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि पशुओं को इस साल लाने के साथ इस साल के अंत तक इसे आम जनता के लिए खोला जा सकता है।

आपको बता दे कि राजगीर जू सफारी के साथ नेचर सफारी को विकसित किया जा रहा है जहां स्काई ग्लास ब्रिज जोकि बिहार का पहला ग्लास ब्रिज है इसके अलावा सस्पेंशन ब्रिज, आर्चरी फील्ड तीरंदाजी शूटिंग रेंज, 800 मीटर लंबी जिपलाइन जिस पर आप हवा में साइकिल चला सकते हैं और रोमांच का मजा ले सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment