यूपी में आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू में जारी तनातनी के बीच लल्लन सिंह का बयान आया सामने

मुंगेर से सांसद लल्लन सिंह जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद इन दिनों एक्शन मूड में दिख रहे हैं। उत्तर प्रदेश ओर मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने कमर कस ली हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष आक्रामक अंदाज में विरोधी पर बरस रहे हैं।

लल्लन सिंह ने कहा है– अगर आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी अगर जदयू को सहयोगी संगठन नही बनाती है तो इसका खामयाजा बीजेपी को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा जदयू अपने दम पर चुनाव लड़ने का दमखम रखती है और जदयू को राष्ट्रीय पार्टी की पहचान दिलाना मुख्य एजेंडा रहा है।

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही तमाम अटकलों के बीच जदयू राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में लल्लन सिंह को जदयू को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था। जिसके बाद पटना आने पर लल्लन सिंह का गर्मजोशी से स्वागत भी हुआ था। भारी तादाद में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी भी दिखी थी।

बता दें कि लल्लन सिंह ने इस लोकसभा चुनाव में मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को हराकर मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद का चुनाव जीता था।

Join Us

Leave a Comment