महज 10395 रुपये में 5 ज्योतिर्लिंग स्थल के साथ अयोध्या और बनारस का करें दर्शन, 10 से 11 दिनों की यात्रा

पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब लोग कम खर्च में राजधानी पटना से रक्सौल तक का सफर तय कर 5 ज्योतिर्लिंग और अयोध्या का दर्शन कर सकेंगे। आगामी 21 अक्टूबर से इसकी शुरुआत होने जा रही है।

जहां पर्यटन स्थल को बढ़ावा मिलेगा, वहीं लोगों को भी काफी सुविधा होगी 900 रूपए प्रति व्यक्ति रोजाना के दर से किराया चुका कर इन तमाम ज्योतिर्लिंग और अयोध्या का दर्शन कर सकेंगे। एक यात्री को 10395 रुपए कुल किराया भुगतान करना होगा।

मिली जानकारी के अनुसार आगामी 21 अक्टूबर से पर्यटक स्पेशल ट्रेन रक्सौल से रवाना होगी, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर के रास्ते पाटलिपुत्र दानापुर, आरा, बक्सर, दिलदारनगर होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जंक्शन तक जाएगी।

यात्रियों को 5 ज्योतिर्लिंग दर्शन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन, ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ओमकारेश्वर, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग सोमनाथ, द्वारकाधीश ज्योतिर्लिंग द्वारका के साथ ही यात्री श्री राम जन्मभूमि अयोध्या और काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस का भी दर्शन कर सकेंगे।

21 अक्टूबर को खुलने वाली ट्रेन 31 अक्टूबर को वापस लौट आएगी। कुल यात्रा 10 रात व 11 दिन की होगी। बता दे कि कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करते हुए देश में तमाम दर्शनीय स्थल को खोल दिया गया है। जिसके बाद भारतीय रेलवे ने पर्यटकों को ख्याल रखते हुए यह फैसला लिया है।

Join Us

Leave a Comment