बाढ़ प्रभावित इलाकों का सीएम नीतीश ने किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- हो रही है लोगों की मदद

सूबे के मुखिया नीतीश कुमार इन दिनों बिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर रहे हैं। बीते दिन सीएम नीतीश ने पटना, जहानाबाद, गया और नालंदा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पटना लौटे सीएम नीतीश ने कहा कि लोगों की मदद हो रही है।

सीएम नीतीश ने कहा बाढ़ को नियंत्रित करने के लिए एवं बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए पटना और नालंदा के डीएम और उनके साथ दूसरे अधिकारी भी जाकर पूरे इलाके का निरीक्षण करेंगे। ताकि लोगों को राहत सामाग्र पहुंचाने का कार्य सही ढंग से हो सके।

नीतीश ने कहा कि अगर गंगा नदी का जलस्तर और बढ़ता है तो इन इलाकों में बाढ़ का खतरा और ज्यादा बढ़ जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले सप्ताह एक बार फिर से इन क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

नदियों को जोड़ने के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी-छोटी नदियों को जोड़ने से काफी फायदा होगा। जिससे पानी का संग्रहण हो सकेगा और जहां पानी का संकट होगा, वहां इसमें सहायता मिलेगी।

Join Us

Leave a Comment